scorecardresearch
 

Jhalak Dikhla Jaa 10: नीति टेलर की परफॉर्मेंस देख रोने लगे करण जौहर, बोले- यश और रूही के बिना जिंदगी अधूरी

करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही के साथ काफी क्लोज हैं. अक्सर ही दोनों के वीडियोज वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आते हैं. आजकल करण जौहर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' जज कर रहे हैं. नीति टेलर ने यश और रूही को परफॉर्मेंस डेडिकेट की, जिसे देखकर करण रोने लगे.

Advertisement
X
करण जौहर, नीति टेलर
करण जौहर, नीति टेलर

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' में इस बार वीकेंड पर फैमिली एपिसोड आने वाला है. सभी कंटेस्टेंट्स अपने परिवार को परफॉर्मेंस डेडिकेट करने वाले हैं, लेकिन नीति टेलर ने करण जौहर के बच्चों यश और रूही को अपनी परफॉर्मेंस डेडिकेट की. कलर्स चैनल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वीडियो में अपने बच्चों को देख करण जौहर इमोशनल होते नजर आए. 

Advertisement

करण हुए इमोशनल
नीति टेलर वीडियो में 'डाडा' वर्ड बोलती हैं. बैकग्राउंड में करण जौहर की उनके बच्चों संग एक फोटो नजर आती है. यश अपने डाडा से कुछ कहते भी दिखते हैं. यह वीडियो देख करण जौहर काफी इमोशनल हो जाते हैं. करण कहते हैं कि बिना बच्चों के उनकी जिंदगी अधूरी है. वह खुद को काफी ब्लेस्ड महसूस करते हैं. नीति टेलर की परफॉर्मेंस भी करण जौहर को बेहद पसंद आती है. वह कहते हैं कि उन्हें ऐसा लगा मानों उनके बच्चे ही स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हों. करण जौहर जब वीडियो में इमोशनल होते हैं तो उन्हें माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही संतावना देती दिखती हैं. मनीष पॉल, करण जौहर को गले लगा लेते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस बार वीकेंड एपिसोड में अमृता खानविलकर अपना परफॉर्मेंस मां को डेडिकेट करेंगी. वहीं, निया शर्मा और पारस कलनावत अपने दिवंगत पिता को याद करते नजर आएंगे. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपनी डांस परफॉर्मेंस डेडिकेट करेंगे. रही बात करण जौहर की तो उन्होंने साल 2017 में यश और रूही का वेलकम किया था, वह भी सेरोगेसी के जरिए. दोनों ही बच्चों के करण जौहर पिता बने थे. सोशल मीडिया पर अक्सर ही करण जौहर यश और रूही के फनी वीडियोज पोस्ट करते नजर आते हैं. 

Advertisement

रियलिटी डांस शो 'झलक दिखला जा 10' की बात करें तो यह शो 3 सितंबर को शुरू हुआ है. इसमें कुल 12 सेलेब्स ने पार्टीसिपेट किया है. पांच साल बाद इस शो ने टीवी पर वापसी की है. शो को माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर मिलकर जज कर रहे हैं. वहीं, इसे होस्ट मनीष पॉल कर रहे हैं. जबसे शो शुरू हुआ है, तभी से इसको लेकर ऑडियन्स के बीच बज बना हुआ है. शो में रुबीना दिलैक, निया शर्मा, पारस कलनावत, फैजल शेख, नीति टेलर, जोरावर कालरा, गुंजन सिन्हा, गश्मीर महाजनी, धीरज धूपर, शिल्पा शिंदे, अली असगर और अमृता खानविलकर बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement