scorecardresearch
 

'झलक दिखला जा' के प्रोमो में करन जौहर ने बोला शाहिद के लिए डायलॉग

एक्टर शाहिद कपूर के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में जज पैनल में शामिल होने पर करन जौहर ने उनका स्वागत खास अंदाज में किया है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

एक्टर शाहिद कपूर के रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में जज पैनल में शामिल होने पर करन जौहर ने उनका स्वागत खास अंदाज में किया है.

Advertisement

इस सेलिब्रेटी डांस शो के अगले सीजन के टीजर में शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं जिसमें करन ने उनके लिए एक खास डायलॉग भी बोला है. इस शो के 8वें सीजन का नाम 'झलक दिखला जा रीलोडेड' दिया गया है.

प्रोमों में करन जौहर कहते हैं, 'जो कभी था भीड़ का हिस्सा आज उसकी एक झलक पाने को भीड़ लग जाती है.'

'हैदर' के अभिनेता शाहिद कपूर देश के बेहतरीन डांसर्स में से एक माने जाते हैं. इस टीजर में शाहिद ब्लैक सूट पहने, छोटे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे है.

 

Advertisement
Advertisement