फिल्ममेकर करण जौहर को टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करने के बाद कुछ ज्यादा सराहना नहीं मिल रही है. शो के फैन्स को वह नाराज करते नजर आ रहे हैं. खासकर 'वीकेंड का वार' एपिसोड के बाद. कई व्यूअर्स को लगता है कि वह शमिता शेट्टी की ओर बायस्ड हैं. हाल ही में करण नाथ और रिद्धिमा पंडित घर से बाहर हुए हैं. ऐसे में करण ने करण जौहर की होस्टिंग स्किल्स को लेकर बात की है.
करण ने कही यह बात
करण नाथ का कहना है कि करण जौहर रविवार को शो के केवल लड़ाई-झगड़े, ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्सी ही डिस्कस करते नजर आते हैं. करण का कहना है कि बतौर होस्त करण जौहर काफी मनोरंजक हैं. मुझे क्या पसंद नहीं आया, वह यह कि मेरी अच्छाई सभी ने शो में इग्नोर की. करण केवल लड़ाई-झगड़े, कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा के बारे में ही वीकेंड के एपिसोड में बात करते नजर आते हैं. अगर आप केवल इसी बारे में बात करने वाले हैं तो आप क्या दर्शाना चाह रहे हैं? लोगों की अच्छाई भी आगे रखनी चाहिए. मेरी अच्छाई किसी को नहीं दिखी, जिससे लोग मुझे और बेहतर तरीके से समझ पाते.
बता दें कि सुयाश राय ने भी करण जौहर को बतौर होस्ट बायस्ड बताया है. जिस तरह से दिव्या अग्रवाल संग करण पेश आते हैं वह सुयाश को पसंद नहीं आया. यहां तक कि एक एपिसोड में दिव्या ने मजाक में कहा भी था कि वह करण जौहर को एलीमिनेशन के लिए नॉमिनेट करना चाहती हैं.
'मिस्टर इंडिया' में नजर आ चुके हैं करण नाथ, 'बिग बॉस ओटीटी' के बने कन्फर्म सदस्य
सुयाश ने करण जौहर के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, "डियर करण जौहर, आइए मैं आपका बबल फोड़ता हूं. आप सलमान खान नहीं हैं. आप मुद्दे की बात करें. नहीं पता था कि करण जौहर इतने बड़े लूजर हैं. डियर करण जौहर, आप अपनी टोन देखें पहले, इसके बाद दूसरों पर उंगली उठाएं और उनसे आपके साथ तमीज से बात करने का एक्स्पेक्ट करें. और हां, दिव्या पर अपनी यह उंगली मत उठाइएगा. अपनी शमिता संग करिएगा. फिल्में बनाओ वहीं तक ठीक है."