scorecardresearch
 

अगर होते करण जौहर 'बिग बॉस ओटीटी' के कंटेस्टेंट तो करते यह एक मजेदार चीज

अपने ग्लैमरस आउटफिट और विटीनेस के लिए मशहूर करण जौहर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इनका फैशन सेंस कमाल का है. इस समय करण जौहर इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट कर रहे हैं. टीवी पर यह शो छह हफ्तों बाद प्रसारित होना शुरू होगा, जिसकी कमान सलमान खान संभालेंगे.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'बिग बॉस ओटीटी' होस्ट कर रहे हैं करण
  • अगर होते कंटेस्टेंट तो करते यह चीज
  • जल्द लेकर आएंगे अपना चैट शो

अपने ग्लैमरस आउटफिट और विटीनेस के लिए मशहूर करण जौहर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इनका फैशन सेंस कमाल का है. इस समय करण जौहर इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट कर रहे हैं. टीवी पर यह शो छह हफ्तों बाद प्रसारित होना शुरू होगा, जिसकी कमान सलमान खान संभालेंगे. 

Advertisement

करण करते यह एक खास चीज

हाल ही में करण जौहर से पूछा गया कि वह जिस शो को होस्ट कर रहे हैं, अगर उसके कंटेस्टेंट होते तो क्या करते? करण ने कहा कि मैं हमेशा से ही फैशन को लेकर काफी चूजी रहा हूं. शो 24/7 घंटे टेलीकास्ट हो रहा है. ऐसे में मैं अपने फैशन पर सबसे ज्यादा ध्यान देता. अगर मैं बतौर कंटेस्टेंट इस शो का हिस्सा होता तो हमेशा ओवरड्रेस होकर रहता. यहां तक कि मैं जब सो रहा होता तो भी, जिससे मैं हमेशा हेडलाइन्स में भी रहता. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. उनके इंस्टाग्राम पोस्ट आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. कुछ समय पहले करण ने अपने चैट शो को लेकर फैन्स को हिंट दिया था. सोशल मीडिया पर करण ने एक कप कॉफी की तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका चेहरा दिखाई दे रहा है. फैन्स को चिढ़ाते हुए उन्होंने लिखा, 'करण ऑन कॉफी! सीजन?' 

Advertisement

Indian Idol 12: करण जौहर ने दिया सिंगर्स को ऑफर, शो को बताया 'ब्लॉकबस्टर'

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर कई फिल्में प्रोड्यूस करने वाले हैं. वह कई स्टार्स को अपने प्रोडक्शन हाउस से लॉन्च भी कर रहे हैं. वह जल्द ही संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने वाले हैं. करण हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर सुर्खियों में आए थे. आपको बात दें कि करण ने कार्तिक को फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement