scorecardresearch
 

'मुनव्वर के लिए पजेसिव हूं' करण जौहर के सामने अंकिता का खुलासा, चौंकी मन्नारा चोपड़ा

करण जौहर ने वीकेंड का वार में अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारुकी की दोस्ती में आई दरार का मुद्दा उठाया है. वो दोनों के रिश्ते में आई दूरी की वजह अंकिता से पूछेंगे. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो मुनव्वर के लिए और उनकी दोस्ती के लिए पोजेसिव हैं. इसलिए मुनव्वर से दूरी बनाना उन्होंने बेहतर समझा

Advertisement
X
मन्नारा-मुनव्वर-अंकिता
मन्नारा-मुनव्वर-अंकिता

बिग बॉस 17 में घरवालों को डेढ़ महीने बाद रिश्तों की क्लियरिटी मिल रही है. दोस्त लड़ रहे हैं. दुश्मन एक हो रहे हैं. सीजन 17 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी की दोस्ती के लिए दो लड़कियों में खींचतान चल रही है. मुनव्वर अंकिता और मन्नारा दोनों के दोस्त हैं. क्योंकि दोनों एक्ट्रेसेज की आपस में बनती नहीं है इसलिए मुनव्वर उनके बीच फंस जाते हैं. 

Advertisement

क्यों मुनव्वर-अंकिता में आई दूरी?
गेम में मुनव्वर की प्रायोरिटी मन्नारा को देख अंकिता हर्ट हैं. इसलिए उन्होंने बीते एपिसोड में मुनव्वर से दूरी बनाने की बात की थी. ये मुद्दा करण जौहर ने वीकेंड का वार में उठाया है. वो अंकिता और मुनव्वर के बीच आई दूरी की वजह अंकिता से पूछेंगे. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो मुनव्वर के लिए और उनकी दोस्ती के लिए पोजेसिव हैं. इसलिए मुनव्वर से दूरी बनाना उन्होंने बेहतर समझा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अंकिता को करण जौहर का ज्ञान
शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें करण जौहर ने अंकिता से सवाल पूछा- क्योंकि मुनव्वर की प्रायोरिटी इस वक्त मन्नारा है इसलिए आपने एक स्टेप पीछे लिया है? इसके जवाब में अंकिता कहती हैं कि वो इमोशनल पर्सन हैं. फिर करण ने उन्हें समझाते हुए कहा- मैं ऐसी ही हूं, इमोशनल हूं, ये सिर्फ हम सुनते हैं लेकिन आपके एक्शन में ये सब दिखता नहीं है. तब अंकिता ने बताया कि मुन्ना से दूर जाने का उनका एक और रीजन था कि वो पजेसिव हैं. करण जौहर उन्हें सलाह देते हैं कि वो डंके की चोट पर अपनी बात करें.

Advertisement

करण ने किया धमाका
देखना होगा करण की क्लास के बाद कंटेस्टेंट्स के रिश्तों में कितनी क्लियरिटी आती है. वैसे करण जौहर ने वीकेंड का वार में धमाका कर दिया है. उन्होंने कई खिलाड़ियों को जोर का झटका दिया है. मन्नारा चोपड़ा को उनके डबल स्टैंडर्ड के लिए फटकार लगाई है. अभिषेक कुमार को उनकी बदतमीजियों के लिए झाड़ लगाई है. क्योंकि इस वीक सलमान खान वर्कफ्रंट पर बिजी हैं. इसलिए होस्टिंग की जिम्मेदारी करण जौहर ने संभाली है. करण ने शो में आकर घरवालों के बीच चिंगारी तो लगा दी है. अब इसका क्या अंजाम होगा आने वाले एपिसोड में मालूम पड़ेगा.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement