scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT होस्ट कर करण जौहर ने की गलती! फैंस से कंटेस्टेंट्स तक सबने लिया निशाने पर

शायद ही कोई करण को फिर से बिग बॉस को होस्ट करते देखना चाहे. मस्ती मजाक और हमेशा हंसने वाले करण कॉफी विद करण होस्ट करते ही अच्छे लगते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि करण ने बीबी ओटीटी की होस्टिंग लेकर खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. फैंस को इस बात की राहत है कि करण का ये शो बस 6 हफ्तों का है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर की होस्टिंग पर उठे सवाल
  • करण पर लगा फेवरटिज्म का आरोप
  • बीबी ओटीटी के होस्ट हैं करण जौहर

बॉलीवुड डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर की सफल फिल्मी पारी जारी है. उन्होंने टीवी पर कई रियलिटी शोज को जज किया. यहां भी करण जौहर सुपरहिट रहे. लेकिन देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी की होस्टिंग करने का फैसला लेकर लगता है करण जौहर ने गलती कर दी. कोई भी कंटेस्टेंट्स उनकी बेइज्जती करके चला जाता है. कोई भी उनसे आसानी से पंगा ले बैठता है, बहसबाजी करने लगता है. ऐसे में करण जौहर की बतौर होस्ट साख पर भी सवाल उठता है.

Advertisement

क्या करण जौहर हैं बायस्ड होस्ट?
करण जौहर जबसे बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बने हैं उन्हें लगातार टारगेट किया जा रहा है. यूजर्स का तो काम ही ट्रोल करना होता है. ऐसे में उनकी आलोचनाओं को साइडलाइन कर दें तो भी करण जौहर निशाना बन रहे हैं. उनपर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. ये आरोप शो के कंटेस्टेंट्स के साथ एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स और टीवी सेलेब्स तक लगा रहे हैं. करण जौहर पर बायस्ड होने और कुछ कंटेस्टेंट्स को फेवर करने का आरोप है. खुलकर कहें तो लोगों को लगता है कि करण शमिता शेट्टी और नेहा भसीन की साइड लेते हैं. उन्हें डांटते नहीं, उनकी गलतियों को नजरअंदाज करते हैं. करण जौहर पर बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह, करण नाथ, जीशान खान के अलावा सुयश राय, किश्वर मर्चेंट, सोफिया हयात ने बायस्ड होने के आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

दिव्या अग्रवाल ने लिया करण जौहर से पंगा
कई रियलिटी शोज का अनुभव कर चुकीं दिव्या अग्रवाल ने पहले ही वीकेंड का वार में करण जौहर से पंगा ले लिया था. इसके बाद से दिव्या लगातार अपना पक्ष रखते हुए करण जौहर पर हमला बोल रही हैं. दिव्या ने बिना डरे करण जौहर पर उनकी इमेज खराब करने का आरोप लगाया. करण जौहर ने दिव्या से साफ शब्दों में कहा था उनकी इज्जत ना कर सकें तो बेइजज्ती तो ना करें. तब भी दिव्या करण के खिलाफ बोलने से नहीं चूकीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

KBC में अमिताभ बच्चन का खुलासा, एक बार अटेंड की पोती आराध्या की ऑनलाइन क्लास
 

सलमान का डर मगर करण जौहर से पंगा
इससे पहले सलमान खान बिग बॉस होस्ट करते आए हैं. बायस्ड होने के आरोप तो सलमान खान पर भी कई बार लगे हैं. लेकिन इस तरह से कभी सलमान पर सेलेब्स और कंटेस्टेंट्स ने आरोपों की छड़ी नहीं लगाई. कई सीजन्स में से एक सीजन ऐसा रहा जब शो के कंटेस्टेंट ने सलमान से सीधे तौर पर पंगा लिया हो. सलमान का दमखम, दबंगई और शख्सियत ही ऐसी रही कि कोई उनसे उलझने की हिम्मत नहीं कर सका. लेकिन करण जौहर को आए दिन लोग निशाने पर लेते हुए दिखते हैं.

Advertisement

करण जौहर की होस्टिंग पर सवाल
बिग बॉस के 14 सीजन हो गए लेकिन इससे पहले कभी वीकेंड का वार इतना बोरिंग नहीं गया होगा. करण की होस्टिंग का स्टाइल लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा. करण जौहर का वीकेंड का वार किसी पर्सनैलिटी करेक्शन सेंटर से कम नहीं लगता. जहां करण सभी को फेमिनिज्म, सेक्सुएलिटी, क्लास, मैनर्स, इक्वॉलिटी जैसे तमाम गंभीर चीजों का ज्ञान बांटते हैं. वहीं सलमान के वीकेंड का वार में मस्ती, गुस्सा, फन सब एलीमेंट होते थे. 

विजय देवरकोंडा ने निभाया वादा, इंडियन आइडल फेेम शनमुख प्रिया को मिला बड़ा ब्रेक
 

इन सभी चीजों को देख लगता है करण जौहर अगली बार से कभी बिग बॉस को होस्ट करने का रिस्क नहीं लेंगे. करण शो में चाहे लाख कहें कि वे बायस्ड नहीं हैं लेकिन ये पब्लिक है सब जानती है. शायद ही कोई करण को फिर से बिग बॉस को होस्ट करते देखना चाहे. मस्ती मजाक और हमेशा हंसने वाले करण कॉफी विद करण होस्ट करते ही अच्छे लगते हैं. कहना गलत नहीं होगा कि करण ने बीबी ओटीटी की होस्टिंग लेकर खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. फैंस को इस बात की राहत है कि करण का ये शो बस 6 हफ्तों का है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement