टीवी सीरियल 'रंजू की बेटियां' फेम करण खंडेलवाल सेट पर बेहोश हो गए. शूटिंग के दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ. करण खंडेलवाल ने खुद इसकी जानकारी देते हुए पूरा किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि आखिर किर कारणवश वह सेट पर अचानक बेहोश हो गए.
करण ने कही यह बात
करण ने पूरा किस्सा साझा करते हुए कहा, "मेरे लिए आजकल शूटिंग का शेड्यूल काफी हेक्टिक हो रहा है. मैं डेली सोप के साथ टीवी शो के लिए हर रोज शूटिंग कर रहा हूं. जबसे लॉकडाउन लगा है, तबसे चीजें बेहतर हुई हैं, लेकिन मेरा शरीर थका हुआ महसूस कर रहा है. हम एक सीन के लिए एक महत्वपूर्ण शूट कर रहे थे. शूट बाहर था, वह भी गर्मी में. मैं वर्कआउट्स और एक के बाद एक काम करने में व्यस्त चल रहा हूं, ऐसे में मुझे हीटस्ट्रोक पड़ गया. मैं सेट पर बेहोश हो गया, जब मैं अपनी गाड़ी की ओर वापस जा रहा था."
करण ने आगे कहा कि थैंक गॉड मैं शूट के दौरान बेहोश नहीं हुआ. अगर ऐसा होता तो मैं काफी बुरा महसूस कर रहा होता, क्योंकि मेरी वजह से शूट में देरी होती. सभी क्रू और एक्टर्स को परेशानी होती शूट भी रुक जाता. मैंने अपने दोस्त को फोन किया और कहा कि वह मुझे आकर लेकर जाए, क्योंकि मैं ड्राइव करने की स्थिति में नहीं हूं. अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. यह कुछ नहीं केवल गर्मी है, जिसने मेरी पूरी एनर्जी निचोड़ ली है. शायद, मैं थोड़ा डिहाइड्रेशन से भू जूझ रहा हूं. मैं अब खुद को पूरी तरह से हाइड्रेट रखने की कोशिश करूंगा. सख्त लॉकडाउन पाबंदी ने मुझे पूरा आराम करने का मौका दे दिया है.
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
मालूम हो कि करण खंडेलवाल सीरियल 'रंजू की बेटियां' में आयूब खान और दीपशिखा नागपाल के बेटे लक्की गुड्डू का किरदार निभा रहे हैं.