एक्टर करण खंडेलवाल जिन्हें आप साथिया, सिद्धिविनायक जैसे सीरियल्स में देख चुके है, वो इन दिनों रंजू की बेटियां में नजर आ रहे हैं, लकी उर्फ़ गुड्डू के किरदार में, आजतक से खास बातचीत में उन्होंने बताया की कैसे उन्हें उनके कम फॉलोअर्स की वजह से रिजेक्ट किया गया, साथ ही उनकी पेमेंट भी कटी.
फॉलोअर्स बना रिजेक्शन का कारण
करण कहते है “बहुत बार मेरे साथ ऐसा हुआ है, मुझे ये फंडा ही समझ नही आया, फॉलोअर्स में क्या रखा है मुझे कोई मैटर नहीं करता ये सब लेकिन इंडस्ट्री में कुछ लोगों को करता है की इंस्टा या सोशल मीडिया पर मेरे कितने फॉलोअर्स है , मेरे साथ हुआ है एक बार मैं मेरे फॉलोअर्स की वजह से रिजेक्ट हुआ हूं शो के लिए, एक वेब सीरीज की बात करूं तो उस वेब सीरीज से मुझे निकला नहीं लेकिन मेरी पेमेंट कट करदी क्योंकि सोशल मीडिया पर मेरे ज्यादा फॉलोअर्स नही है, मुझे उस समय बहुत बुरा लगा था"
उन्होंने आगे खा, "बहुत बार ऐसा भी हुआ है की मेरा ऑडिशन लिए बिना, मुझे इस लिए रेजेक्ट्स किया क्यूंकि मेरे फॉलोअर्स कम है, मुझे ऑडिशन देने से पहले फॉलोअर्स पूछे गए, कम फॉलोअर्स है इसके इसे हटाओ, कुछ लोगों के लिए एक्टर मैटर करते है लेकिन कुछ के लिए फॉलोअर्स ही मैटर करते है.”
सनी लियोनी से सुष्मिता सेन तक, इन एक्ट्रेस ने बच्चे गोद लेकर कायम की मिसाल
करण अब तक पैरेलेल लीड करते आए है लेकिन उन्हें तलाश है लीड रोल की, स्ट्रगल के बारे में उन्होंने कहा “मुझे इंडस्ट्री में 5 साल हो गए है लेकिन बबुत सी चीजें है जो मैं अभी भी सीख रहा हूं, कुछ एक्टर्स होते है की 1 शो करके गायब हो जाते है और कुछ टिकते है, मुझे एक शो करना है लीड के तौर पर, लेकिन मेंमेरे डैड मुझे मोटीवेट करते है कि छोटे-छोटे रोल करो काम करते रहो आपको अच्छा ब्रेक जरूर मिलेगा, पर कुछ लोग ऐसे भी है की लीड मिलते ही या पोपुलर होते ही तेवर बदल लेते है"
करीना से आमिर तक, इन सितारों ने की शाही परिवार में शादी, Photos
यहां हो रहा शो का शूट
एक्टर ने आगे बताया कि मेरे साथ ऐसा हुआ है की मेरे ही साथ ही इंडस्ट्री में शुरुआत करने वाले कुछ मेरे दोस्त जिनको लीड मिले या वो पोपुलर हुए, मैं नाम तो नहीं लूंगा लेकिन उनके तेवर में बहुत बदलाव आया, मैं फोन करूं तो फ़ोन नही उठाना, मिले तो फॉर्मल तरीके से मिलना मेरे साथ मुझे ये सब देखके हर्ट होता है लेकिन मुझे बस मेरा काम करते रहना है.” वैसे आपको बता दें की इन दिनों शो रंजू की बेटियां मुंबई से 150 किलो मीटर दूर बायो बबल क्रिएट करके शूट कर रहा है.