scorecardresearch
 

Bigg Boss में नहीं जाएंगी करण कुंद्रा की Ex गर्लफ्रेंड Anusha Dandekar, खबरों को बताया बकवास

अनुषा ने इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ''एक बार फिर ये मेरी जिंदगी है, मेरा हैप्पी प्लेस. भगवान के लिए मेरे बारे में न्यूज आर्टिकल में ये बकवास लिखना बंद करें कि मैं बिग बॉस में ड्रामा क्रिएट करने जा रही हूं, जबकि मैं उसका हिस्सा भी नहीं हं.

Advertisement
X
अनुषा दांडेकर
अनुषा दांडेकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में नहीं जाएंगी अनुषा दांडेकर
  • वाइल्ड कार्ड एंट्री करने की थीं खबरें
  • करण कुंद्रा को डेट कर चुकी हैं अनुषा

टीवी पर्सनैलिटी और वीजे अनुषा दांडेकर के बिग बॉस 15 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आने की जोरों से चर्चा है. क्योंकि करण कुंद्रा उनके एक्स बॉयफ्रेंड रहे हैं, इसलिए भी अनुषा का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन फैंस को ये जानकर निराशा होगी कि अनुषा ने बिग बॉस का हिस्सा बनने की खबरों को गलत बताया है.

Advertisement

बिग बॉस में जाने की अटकलों पर अनुषा का जवाब

अनुषा ने इंस्टा स्टोरी पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- ''एक बार फिर ये मेरी जिंदगी है, मेरा हैप्पी प्लेस. भगवान के लिए मेरे बारे में न्यूज आर्टिकल में ये बकवास लिखना बंद करें कि मैं बिग बॉस में ड्रामा क्रिएट करने जा रही हूं, जबकि मैं उसका हिस्सा भी नहीं हं. मैंने अपना सच बता दिया है, हर तस्वीर, कोट मैं जो भी पोस्ट करूं इसका ये मतलब कि ये मेरे अतीत के बारे में है. ये मेरी ग्रोथ के बारे में है. ये मेरे बारे में है.''

The Big Picture: 'हाथ से खाने का मजा कांटा-छुरी में नहीं' Ranveer Singh के देसी बोल
 

''बतौर सेल्फ मेड वूमन मेरी उपलब्धियों को कम आंकना बंद करें. मैं अपनी खुद की जिंदगी की बॉस हूं. उसे साबित करने के लिए मुझे किसी घर की जरूरत नहीं है. इसलिए आराम से सोइए, जो लोग सेहतमंद नहीं हैं वो इससे ओबसेस्ड हैं. सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जीने दिया और खुशियां बांटी.''अगली पोस्ट में अनुषा ने लिखा कि वो सिर्फ उन लोगों के लिए लड़ती हैं जिनकी वो परवाह करती हैं. 

Advertisement

ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए Aryan Khan पर प्रकाश झा ने किया रिएक्ट, बोले- मुश्किल में फंस गया है
 

अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा ने साढ़े तीन साल तक डेट किया था. उनका ब्रेकअप काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था. अनुषा ने इंस्टा पर ब्रेकअप की वजह करण कुंद्रा की धोखेबाजी को बताया था. अनुषा ने हिंट दिया था कि करण ने उन्हें चीट किया था. अनुषा और करण एक वक्त कपल गोल्स देते थे. दोनों ने साथ में काम भी किया था. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चल पाया.

 

Advertisement
Advertisement