सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी पर धमाकेदार एंट्री की है करण कुंद्रा ने और इसमें वो निभा रहे हैं रणवीर का किरदार. अपने किरदार, टीवी और फिल्म के शूट और कोरोना काल में शूटिंग एक्स्पीरियंस के बारे में करण ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने किरदार रणवीर के बारे में बताया.
करण ने कहा “जो मेरा किरदार है रणवीर वो बहुत ही दिलचस्प कैरेक्टर है, जिंदगी जीने वाला इंसान है, अच्छा आदमी है. उसका एक अतीत है जिस वजह से उसकी एंट्री ये रिश्ता में हुई है. कार्तिक और सीरत की जो स्टोरी है उसमें अब वो जुड़ने वाला है.” आगे करण ने कहा “सेट पर मेरा पहला-दूसरा दिन है और मैं शो में आते ही मेरी दुल्हन को भगा रहा हूं. शो में दिखाई जाएगी रणवीर-सीरत की लव स्टोरी. रणवीर, सीरत का पास्ट है और मेरा ट्रैक लाया गया है जिसमें बहुत सारे सरप्राइजेज है जो देखकर दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है.”
करण कुछ समय से फिल्म और वेब शोज में काफी बिजी थे. काफी समय बाद वो किसी डेली शो से वापसी कर रहे हैं. हालांकि उनके कई और प्रोजेक्ट्स भी पाइपलाइन में हैं. करण ने इस बारे में बताया “काफी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि मैं एक टाइम पर बहुत सी चीजों के लिए शूट कर रहा हूं. पहले भी जब मैं दिल ही तो है के लिए शूट कर रहा था जो कोलकाता में शूटिंग हो रही थी, तो उसके साथ ही मेरी फिल्म की शूट जो करनाल में हो रही थी वो भी मैनेज कर रहा था. और उस वक्त मैं तीन चीजों को एक साथ मैनेज कर रहा था और तीनों में मेरा अलग अलग किरदार तो वो मैनेज कर लिया. इसलिए ये भी मैनेज कर ही लूंगा क्योंकि ये शो पहले से ही बहुत पॉपुलर है तो मैनेज हो जाएगा.”
कोरोना के केसेस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और टीवी पर भी इसका बहुत असर हुआ है. करण ने बताया कि वो सेट पर क्या क्या एहतियात ले रहे हैं सेफ रहने के लिए. करण ने कहा “हम सेट पर बहुत सावधानी बरत रहे हैं. शूट पर आने से पहले सबका टेस्ट होता है, मेरा भी हुआ है और सेट पर लोग भी कम कर दिए गए हैं. सब बहुत ही केयरफुल होकर शूट करते हैं और हर 2-4 दिन में टेस्ट हो रहे हैं. सभी के मास्क भी हम तभी उतरते हैं जब सीन में कैमरे के सामने जाना हो. हम प्रार्थना करते हैं कि हम सब सुरक्षित रहें किसी को भी कुछ ना हो.”