scorecardresearch
 

Karan Kundrra-Tejasswi Prakash की जल्द बजेगी शहनाई? शादी पर बोले एक्टर के पिता

करण कुंद्रा के पापा ने तो tejran फैंस के दिल की बात कह दी. बीबी हाउस से निकलने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को पैपराजी ने साथ में स्पॉट भी किया. कपल को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. करण कुंद्रा और तेजस्वी के बिग बॉस जर्नी की बात करें तो, तेजस्वी बीबी15 की विनर बनी हैं.

Advertisement
X
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा
तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कब होगी तेजस्वी-करण की शादी?
  • तेजस्वी प्रकाश जीती हैं बिग बॉस 15

बिग बॉस 15 में करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी के खूब चर्चे रहे. सीजन 15 की सबसे बड़ी हाईलाइट रही उनकी लव स्टोरी. करण कुंद्रा और तेजस्वी अब बीबी हाउस से बाहर आ चुके हैं. फैंस के बीच दोनों की शादी को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है. वे चाहते हैं करण और तेजस्वी जल्द से जल्द शादी कर लें. कुछ ऐसा ही करण कुंद्रा के पेरेंट्स भी चाहते हैं.

Advertisement

करण-तेजस्वी की  शादी पर क्या बोले पेरेंट्स?
रविवार को जब करण कुंद्रा के पेरेंट्स बिग बॉस फिनाले में स्पॉट किए हैं तब पैपराजी ने उनसे करण कुंद्रा की जर्नी और  तेजस्वी प्रकाश संग उनके रिलेशन पर सवाल किया. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के वेडिंग प्लान्स पर सवाल करते सवाल किया गया, आपने करण और तेजस्वी के रिश्ते को मंजूरी दे दी, अब इनकी शादी कब हो रही है? इसके जवाब में करण कुंद्रा ने कहा- अगर हो गया तो जल्दी से कर देंगे.

क्या 'नागिन 6' की वजह से Tejasswi Prakash बनीं BB15 की विनर? एक्ट्रेस ने हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
 

करण कुंद्रा के पापा ने तो tejran फैंस के दिल की बात कह दी. बीबी हाउस से निकलने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को पैपराजी ने साथ में स्पॉट भी किया. कपल को साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. करण कुंद्रा और तेजस्वी के बिग बॉस जर्नी की बात करें तो, तेजस्वी बीबी15 की विनर बनी हैं.

Advertisement

मां बनने वाली हैं मशहूर सिंगर Rihanna, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते बॉयफ्रेंड संग PHOTOS वायरल
 

तो करण कुंद्रा शो के सेकंड रनरअप बने हैं. सभी को उम्मीद थी कि करण कुंद्रा शो जीतेंगे. लेकिन इस गेम में उनकी गर्लफ्रेंड उनपर ही भारी पड़ गईं. तेजस्वी की जीत पर भी कई लोगों ने सवाल खड़े किए है. फैंस और सेलेब्से प्रतीक सहजपाल के सपोर्ट में आए हैं. प्रतीक के शो हारने से सभी निराश हैं.

 

Advertisement
Advertisement