ये बिग बिग बॉस का घर है...यहां किस पल क्या हो जाए ये कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. कुछ ऐसा ही धमाकेदार ट्विस्ट बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दिखने वाला है. शो में गेम पूरी तरह से पलटता दिखेगा. वीआईपी कंटेस्टेंट्स, जो घर में राज चला रहे हैं उनकी पोजिशन पर संकट आने वाला है. जी हां...शो के अपकमिंग एपिसोड में वीआईपी कंटेस्टेंट्स वीआईपी जोन में अपनी जगह को बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखेंगे.
संकट में VIP मेंबर्स
शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल, नेहा और सिम्बा को वीआईपी जोन में शामिल होने का मौका देंगे. लेकिन टास्क शुरू होने से पहले ही करण कुंद्रा अपनी पोजिशन को लेकर काफी इनसिक्योर दिखे और वीआईपी जोन में अपनी जगह बचाने के लिए करण प्रतीक से भिड़ जाते हैं. प्रतीक करण पर चीटिंग करने का आरोप लगाते हैं, वहीं करण प्रतीक को हराने की कोशिश में उनका टास्क बिगाड़ते हुए दिखे.
चर्चा में पत्रलेखा की चूनर, प्रियंका-दीपिका के वेडिंग आउटफिट में भी लिखा था कुछ खास
करण के सपोर्ट में प्रतीक से भिड़ीं तेजस्वी
करण और प्रतीक को लड़ता देखकर तेजस्वी प्रकाश भी अपने 'बॉयफ्रेंड' करण कुंद्रा के सपोर्ट में आगे आती हैं और प्रतीक को खरी खोटी सुनाती हैं. प्रतीक तेजस्वी को चुप रहने के लिए कहते हैं तो तेजस्वी पलटवार करते हुए कहती हैं- तू होता कौन है मुझे चुप कराने वाला.
करण ने दी टास्क रद्द कराने की धमकी
वीआईपी जोन में अपनी जगह को खतरे में पड़ते देखकर करण प्रतीक को टास्क रद्द कराने की धमकी देते हैं. अब ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि नॉन वीआईपी से कौन बनता है वीआईपी कंटेस्टेंट्स और वीआईपी जोन से कौन होता है बाहर. ऑडियंस के लिए भी यह नया ट्विस्ट और टास्क काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.