scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 में पलटा गेम, संकट में VIP मेंबर्स, जगह बचाने के लिए प्रतीक से भिड़े करण कुंद्रा

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल, नेहा और सिम्बा को वीआईपी जोन में शामिल होने का मौका देंगे. लेकिन टास्क शुरू होने से पहले ही करण कुंद्रा अपनी पोजिशन को लेकर काफी इनसिक्योर दिखे और वीआईपी जोन में अपनी जगह बचाने के लिए करण प्रतीक से भिड़ जाते हैं.

Advertisement
X
करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल
करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस 15 में पलटा गेम
  • संकट में VIP मेंबर्स
  • प्रतीक-करण की हुई लड़ाई

ये बिग बिग बॉस का घर है...यहां किस पल क्या हो जाए ये कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. कुछ ऐसा ही धमाकेदार ट्विस्ट बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दिखने वाला है. शो में गेम पूरी तरह से पलटता दिखेगा. वीआईपी कंटेस्टेंट्स, जो घर में राज चला रहे हैं उनकी पोजिशन पर संकट आने वाला है. जी हां...शो के अपकमिंग एपिसोड में वीआईपी कंटेस्टेंट्स वीआईपी जोन में अपनी जगह को बचाने के लिए जद्दोजहद करते हुए दिखेंगे. 

Advertisement

संकट में VIP मेंबर्स

शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि बिग बॉस जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल, नेहा और सिम्बा को वीआईपी जोन में शामिल होने का मौका देंगे. लेकिन टास्क शुरू होने से पहले ही करण कुंद्रा अपनी पोजिशन को लेकर काफी इनसिक्योर दिखे और वीआईपी जोन में अपनी जगह बचाने के लिए करण प्रतीक से भिड़ जाते हैं. प्रतीक करण पर चीटिंग करने का आरोप लगाते हैं, वहीं करण प्रतीक को हराने की कोशिश में उनका टास्क बिगाड़ते हुए दिखे. 

Ankita Lokhande bachelorette Party: मैं ससुराल नहीं जाऊंगी... गाने पर अंकिता का डांस, बैचलर पार्टी के इंसाइड वीडियो हुए लीक

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

चर्चा में पत्रलेखा की चूनर, प्रियंका-दीपिका के वेडिंग आउटफिट में भी लिखा था कुछ खास 

करण के सपोर्ट में प्रतीक से भिड़ीं तेजस्वी
करण और प्रतीक को लड़ता देखकर तेजस्वी प्रकाश भी अपने 'बॉयफ्रेंड' करण कुंद्रा के सपोर्ट में आगे आती हैं और प्रतीक को खरी खोटी सुनाती हैं. प्रतीक तेजस्वी को चुप रहने के लिए कहते हैं तो तेजस्वी पलटवार करते हुए कहती  हैं- तू होता कौन है मुझे चुप कराने वाला.

Advertisement

करण ने दी टास्क रद्द कराने की धमकी
वीआईपी जोन में अपनी जगह को खतरे में पड़ते देखकर करण प्रतीक को टास्क रद्द कराने की धमकी देते हैं. अब ये तो शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा कि नॉन वीआईपी से कौन बनता है वीआईपी कंटेस्टेंट्स और वीआईपी जोन से कौन होता है बाहर. ऑडियंस के लिए भी यह नया ट्विस्ट और टास्क काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement