बिग बॉस 15 के फिनाले एपिसोड में अब कुछ ही घंटों का फासला है. दो दिनों के इस एपिसोड में शनिवार को काफी कुछ मजेदार हुआ. रश्मि देसाई शो से एविक्ट हुईं. वहीं एपिसोड के खत्म होते होते शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच बहसबाजी दिखी. दोनों कंटेस्टेंट्स सलमान खान के सामने ही लड़ पड़ीं. इस दौरान गरमा गरमी के माहौल के बीच करण कुंद्रा ने कुछ ऐसा कर दिया कि तेजस्वी की बोलती बंद हो गई.
करण ने ऐसे की तेजस्वी की बोलती बंद
दरअसल, शमिता को आंटी कहकर एज शेम करने के मुद्दे पर तेजस्वी और शमिता, सलमान के सामने बहस करने लगती हैं. तेजस्वी सफाई देते हुए कहती हैं कि वे ऐज शेम नहीं कर रही थीं, बस मजाक में वो बात कही थी. वहीं शमिता तेजस्वी पर भड़कते हुए कहती हैं कि तेजस्वी उन्हें ऐज शेम कर रही थीं. दोनों अपनी अपनी बातों पर डटे हुए थे. बहस बढ़ता देख, करण कुद्रा बीच में आए और तेजस्वी के गाल पर Kiss कर दिया.
BB15: जब शो में Shamita Shetty को कहा गया 'आंटी', सुनकर एक्ट्रेस की मां को हुआ दुख, बयां किया दर्द
अब इतना प्यारा किस मिले तो भला झगड़े का मन कैसे करे. तेजस्वी भी चुप हो गई और उनके होंठों पर मुस्कान आ गई. यह देख सलमान भी हंस पड़ते हैं और करण से कहते हैं 'अरे वाह ये पहले ही कर देते.'
तेजस्वी-करण का रोमांटिक रिश्ता
तेजस्वी और करण का रोमांटिक रिलेशन बिग बॉस 15 का सबसे मशहूर टॉपिक रहा है. दोनों ने शो में कुछ दिनों बाद एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार कर दिया था. फिनाले एपिसोड के बीच तेजस्वी ने शो खत्म होने के बाद करण को मिस करने की बात कही. वे कहती हैं 'मैं करण के साथ बिताए पलों को मिस करूंगी. रात को उसके साथ धीमी आवाज में बात करना मिस करूंगी.'
Rakhi Sawant ने हसबेंड रितेश को सबके सामने किया KISS, वीडियो वायरल
वैसे मिस करने की बात तो है ही आखिर शो अब खत्म जो हो रहा है. अब शो से बाहर जाने के बाद दोनों अपने रिश्ते को किस ओर मोड़ते हैं ये देखने वाली बात होगी.