करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन होस्ट किया था. इस शो में करण की होस्टिंग को काफी ट्रोल किया गया था. उन पर कई सवाल उठे थे. फिल्ममेकर की कंटेस्टेंट्स को लेकर बनी ओपिनियन पर उन्हें जज किया गया था. ऐसे में क्या करण जौहर फिर से बिग बॉस ओटीटी का सेकंड सीजन होस्ट करेंगे? ये बड़ा सवाल है.
बिग बॉस ओटीटी को लेकर बड़ी खबर
खबरों की मानें, तो करण के बीबी ओटीटी होस्ट करने पर सस्पेंस है. करण को शो में टीवी की ट्रेंडिंग जोड़ी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा से रिप्लेस किए जाने की खबरें हैं. टेली चक्कर ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये जानकारी लिखी है. रिपोर्ट में तेजस्वी-करण के बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट करने की बात लिखी गई है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. काफी हद तक माना जा सकता है कि करण तेजस्वी शो होस्ट करें. क्योंकि वे बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने के बाद से फैंस के फेवरेट बने हुए हैं.
करण कुंद्रा के आने से शो होगा सक्सेसफुल!
करण कुंद्रा शो लॉकअप में भी जेलर की भूमिका में दिखे थे. उनके शो में आने से कंगना के शो को फायदा हुआ था. करण की ऐसी लोकप्रियता को देखते हुए क्या पता बिग बॉस मेकर्स ने एक्टर पर चांस लेने की सोची हो. करण के साथ अगर तेजस्वी प्रकाश को ला दिया जाए, तो लाइमलाइट मिलने की गारंटी पक्का है. अभी तो कयास हैं देखना होगा शो के मेकर्स क्या फैसला लेते हैं.
बिग बॉस OTT 2 पाइपलाइन में है. शो के प्री-प्रोडक्शन फेज की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि, सीजन 1 को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. इसे बीबी लवर्स ने बोरिंग बताया था. इसके बावजूद मेकर्स क्यों बीबी ओटीटी का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. ये सभी की समझ से परे है. फैंस को सलमान खान का शो बिग बॉस पसंद है. वे सालभर पर इसी एक शो के इंतजार में रहते हैं.