scorecardresearch
 

अपने पास बच्चे की कस्टडी रखेंगी निशा, करण के आरोपों को बताया झूठा

जिस तरह से दोनों के रिश्ते बिगड़ने को लेकर पिछले कुछ समय से अफवाहें सामने आ रही थीं अब वो अफवाहें जरा से समय में ही हकीकत का रूप ले चुकी हैं. करण मेहरा ने जेल से छूटने के बाद निशा के खिलाफ कई सारी बातें कहीं. अब इनपर खुद निशा ने आजतक से एक्सक्लूजिव बातचीत में रिएक्ट कर दिया है.

Advertisement
X
करण मेहरा संग निशा रावल
करण मेहरा संग निशा रावल

करण मेहरा और निशा रावल के बीच अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रह गया है. यह रिश्ता अब कानूनी पचड़े में फंसता नजर आ रहा है. कपल अपने-अपने हिस्से का सच जनता के सामने रख रहे हैं मगर अभी किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. मगर जिस तरह से दोनों के रिश्ते बिगड़ने को लेकर पिछले कुछ समय से अफवाहें सामने आ रही थीं अब वो अफवाहें जरा से समय में ही हकीकत का रूप ले चुकी हैं. करण मेहरा ने जेल से छूटने के बाद निशा के खिलाफ कई सारी बातें कहीं. अब इनपर खुद निशा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में रिएक्ट कर दिया है.  

Advertisement

करण के बाइपोलर खबर पर निशा की सफाई

करण के बाइपोलार वाले आरोप पर निशा कहती हैं, करण ने जो कहा है, वो अपने बचाव के लिए कहेंगे ही न. यह मेरे लिए शॉकिंग नहीं है. मैं अपना सिर क्यों फोड़ूंगी. मैं एक एक्टर हूं अपने चेहरे से मुझे प्यार है. मेरा एक बच्चा है, मैं क्यों रिस्क लूंगी. मैं डायग्नॉस हूं बाइपोलरिटी से. लेकिन मैं पागल नहीं हूं. 2014 सितंबर में मैं पांच महीने की प्रेग्नेंट थी और बच्चा खोया था. इसी बीच हसबेंड आपको मार रहे हैं. तो मैं डॉक्टर से जाकर मिली. मेंटल हेल्थ से अवेयरनेस बहुत जरूरी है. मैं करण की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी. उनके हर स्टेटमेंट मुझे हर्ट कर रहे हैं. मैं किसी मेडिकेशन में नहीं थी. लास्ट जो डोज ली है वो एंग्जायटी वाली ली है. करण बहुत कंट्रोलिंग रहे हैं. मुझे डॉक्टर, जिम या किसी से भी मिलना होता था, करण रोक दिया करते थे.  

Advertisement

 

मैं बच्चे की कस्टडी लूंगी

बच्चे की जिम्मेदारी मैं लूंगी. मुझे नहीं लगता कि करण बच्चे की कस्टडी में इंट्रेस्टेड हैं. मैंने जब पूछा कि अगर काविश तुम्हारे पास रहता है, तो क्या करोगे. उन्होंने दो टूक सा जवाब देते हुए कहा कि मैं शूटिंग के वक्त इसे पापा-मम्मी के पास दिल्ली छोड़कर आऊंगा. आप ही बताएं, हमारी तो बच्चे की कस्टडी को लेकर कोई बहस ही नहीं हुई. वे चाहते ही नहीं हैं काविश के साथ रहना.

कभी एक-दूजे का हाथ थामे थकते नहीं थे करण-निशा, आज टूटने की कगार पर शादी

मेकडॉनल्ड तक में काम ढूंढ रहीं हैं निशा

निशा अपने बेटे की सिक्योरिटी को लेकर एक लंबे समय से परेशान चल रही थीं. करण से अलगाव के बाद ही निशा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हो गई हैं. काम की खोज में उन्होंने मेकडॉनल तक के कॉन्टैक्ट्स निकाले हैं. इस प्रेश कॉन्फ्रेंस के दौरान निशा के दो खास दोस्त मोनिषा और रोहित वर्मा उनकी सपोर्ट में खड़े रहे. बता दें कि इसके अलावा कश्मीरा शाह ने भी निशा का सपोर्ट किया है और कहा है कि वे हमेशा अपनी दोस्त के साथ खड़ी रहेंगी.

 

Advertisement
Advertisement