बॉलीवुड एक्टर करण नाथ अपनी फिल्म 'ये दिल आशिकाना' के लिए जाने जाते हैं. जल्द ही यह डिजिटल स्पेस की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. एक दशक बाद करण नाथ ने 'गन्स ऑफ बनारस' से कमबैक किया था. अब चर्चा हो रही है कि करण जल्द ही कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 15 ओटीटी' का हिस्सा बनने वाले हैं. इस शो को करण जौहर होस्ट करेंगे और यह टीवी से छह हफ्ते पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा.
करण हुए कन्फर्म सदस्य
स्पॉटबॉय संग बातचीत में एक सूत्र ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी के लिए करण नाथ कन्फर्म हो चुके हैं. वह बतौर कंटेस्टेंट शो में नजर आएंगे. लंबे समय से एक्टर शो के मेकर्स संग बातचीत में थे, अब आखिरकार वह कन्फर्म हो चुके हैं. करण ने इस पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. उन्होंने चुप्पी साधी हुई है.
करण के अलावा नेहा भसीन, दिव्या अग्रवाल, उर्फी जावेद, प्रतीक सहजल, नेहा मलिक और रोहित रेड्डी भी शो का हिस्सा होंगे. यह वे कंटेस्टेंट्स हैं जो शो के लिए कन्फर्म हो चुके हैं. सभी ने शो में अपनी मौजूदगी दाखिल कर न्यूज को कन्फर्म किया है.
करण जौहर ने दिया हिंट, जल्द शुरू होगा 'कॉफी विद करण' का नया सीजन
वहीं, बिग बॉस के ओटीटी पर रिलीज होने की बात करें तो यह 8 अगस्त से प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होना शुरू होगा, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर से कई फोटोज भी लीक हुईं, जिसमें घर के अंदर का लुक था. फैन्स इस नए अंदाज के घर को देखकर भी फूले नहीं समा रहे हैं. करण जौहर भी शो को होस्ट करने को लेकर खुश हैं.