टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 8 अगस्त से शुरू होने को तैयार है. इस शो को इस बार करण जौहर होस्ट करेंगे. एक-एक करके शो के लिए कंटेस्टेंट्स कन्फर्म हो रहे हैं. इनमें से एक नाम करण नाथ का भी है. आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि करण नाथ ने अनिल कपूर की हिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया हुआ है. इन्होंने अपनी जर्नी की शुरुआत शोजबिज से की थी. यह फिल्म साल 1987 में रिलीज हुई थी. हालांकि, करण नाथ ने फिल्म 'ये दिल आशिकाना' में बतौर रोमांटिक हीरो से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई थी.
इन फिल्मों में कर चुके हैं करण काम
इसके अलावा करण कई फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. इसमें 'पागलपन', 'श्श्श्श...', 'एलओसी कारगिल', 'तुम- अ डेंजरस ऑब्सेशन' और 'तेरा क्या होगा जॉनी' जैसी फिल्में शामिल हैं. आखिरी बार करण 'गन्स ऑफ बनारस' में गुड्डू की भूमिका निभाते नजर आए थे. देखा जाए तो करण ने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है. वह दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब उतने नहीं रह पाए हैं, लेकिन करण फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
करण नाथ के पिता राकेश नाथ ने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं. इसमें 'दिल तेरा आशिक' शामिल है. वहीं, मां 'साजन' फिल्म का राइटर रह चुकी हैं. इनके दादा डीके सप्रू कई फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके हैं. इसमें 'पाकीजाह', 'साहिब बीवी और गुलाम' और 'हीर रांझा' समेत 300 फिल्में कर चुके हैं.
करण जौहर के शो 'बिग बॉस 15 ओटीटी' में नजर आएंगे करण नाथ? हो रही ऐसी चर्चा
करण नाथ 'बिग बॉस ओटीटी' शो का हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि, कोई भी हिट हिंदी फिल्म वह नहीं दे पाए, लेकिन हिना खान, राहुल वैद्य और शहनाज गिल की तरह वह दर्शकों के बीच अपनी असली पर्सनैलिटी के चलते जगह जरूर बना सकते हैं.