scorecardresearch
 

बिग बॉस 14 का हिस्सा होंगे करण पटेल? एक्टर की PR टीम ने बताया सच

करण टीवी का बड़ा नाम हैं. इन दिनों वे टीवी शो कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल प्ले कर रहे हैं. अब जल्द ये शो बंद होने वाला है. करण पटेल इससे पहले ये है मोहब्बतें में नजर आए थे. इसमें उनके किरदार का नाम रमन भल्ला था.

Advertisement
X
करण पटेल
करण पटेल

बिग बॉस 14 को लेकर अब तक कई सारे नाम सामने आ चुके हैं. इस बीच ये है मोहब्बतें फेम करण पटेल का नाम भी सामने आ रहा है. वैसे तो उनके हर साल बिग बॉस में आने की खबरें आती हैं. सीजन 14 के लिए इन अटकलों पर विराम लगाते हुए एक्टर की पीआर टीम ने रिएक्ट किया है.

Advertisement

बिग बॉस में नहीं जाएंगे करण पटेल
फैंस को ये जानकर दुख होगा कि करण पटेल बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट नहीं करने जा रहे हैं. एक्टर की पीआर टीम ने इसकी जानकारी दी है. पीआर टीम ने साफ कहा कि ये सभी खबरें महज अफवाह हैं. करण पटेल बिग बॉस 14 का हिस्सा नहीं होंगे. वैसे बतौर कंटेस्टेंट तो नहीं लेकिन मेहमान के तौर पर करण पटेल कई बार बिग बॉस हाउस में नजर आ चुके हैं. करण पटेल बिग बॉस को करीब से फॉलो करते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Photo purani hai toh kya hua, bhai post toh naya hai na .... 😉😉

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

करण की उम्दा और लाउड पर्सनैलिटी को देखते हुए फैंस की अक्सर ये डिमांड रहती है कि वे बिग बॉस का हिस्सा बनें. लेकिन हर साल करण पटेल अपने फैंस की इस डिमांड को अनदेखा कर देते हैं. करण टीवी का बड़ा नाम हैं. इन दिनों वे टीवी शो कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल प्ले कर रहे हैं. अब जल्द ये शो बंद होने वाला है. करण पटेल इससे पहले ये है मोहब्बतें में नजर आए थे. इसमें उनके किरदार का नाम रमन भल्ला था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement