एक्ट्रेस अंकिता भार्गव 17 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनके पति करण पटेल ने अंकिता का ये दिन स्पेशल बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. करण पटेल ने अपनी जान अंकिता को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है.
करण ने किया पत्नी को बर्थडे विश
करण पटेल ने अंकिता संग खूबसूरत तस्वीरों का कालोज शेयर किया है. साथ ही अंकिता को दुनिया की बेस्ट वाइफ और मां बताया है. फोटो कोलाज में कपल की केमिस्ट्री साथ देखने को मिलती है. दोनों की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए करण ने लिखा- यूनिवर्स की बेस्ट मां और दुनिया की बेस्ट पत्नी को जन्मदिन मुबारक हो. वो महिला जो मुझे पूरा करती है और जो मेरी जिंदगी को एक मतलब देती है.
''अंकिता, जान भगवान आपकी सारी इच्छाओं को पूरा करे, तुम हमेशा खुश रहो मुस्कुराती हुई रहो. मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं, जो कल किया उससे ज्यादा और जो आगे करूंगा उससे कम. हैप्पी बर्थडे जान.'' करण की इस पोस्ट पर सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं और साथ में अंकिता को बर्थडे भी विश किया है.
करण और अंकिता टीवी वर्ल्ड के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. वहीं करण पटेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों सीरियल कसौटी 2 में मिस्टर बजाज का रोल निभा रहे हैं. एकता कपूर के शो में इससे पहले मिस्टर बजाज करण सिंह ग्रोवर बने थे. करण पटेल का काम फैंस को काफी पसंद आ रहा है.