'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल असल जिंदगी में पापा बनने वाले हैं. उन्होंने यह न्यूज कंफर्म कर दी है. उनकी पत्नी अंकिता भार्गव को जब यह पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं तो उन्होंने कुछ इस तरह ये गुडन्यूज करण को बताई.
अंकिता ने बॉम्बे टाइम्स को बताया- 'मैंने बहुत तरीकों के बारे में सोचा. मैंने इंटरनेट पर भी सर्च किया. हम कुछ समय से बेबी की प्लानिंग कर रहे थे तो जब ये कंफर्म हुआ तो मैं उनके सेट पर उनके वैनिटी वैन में गई. मेरी स्माइल देखकर ही वो समझ गए थे. उन्हें शब्दों में बताने की जरूरत ही नहीं पड़ी थी.'
ये है मोहब्बतें के एक्टर करण पटेल का ट्रोर्ल्स को करारा जवाब
करण ने इस बारे में अखबार से कहा- 'यह बहुत अच्छा समय है. अंकिता अब पत्नी से मां बन जाएगी. हम दो बच्चे चाहते हैं. अंकिता और मैं दोनों ही अपने पेरेंट्स की इकलौती औलाद है इसलिए हमें भाई या बहन होने की अहमियत पता है.'
करण पटेल की पत्नी को निकाला गया वेब सीरीज से, इंस्टा पर निकाली भड़ास
करण बेटी चाहते हैं. उन्होंने कहा- 'बेटी होने पर मुझे खुशी होगी. मैं उनकी नैपी चेंज करने और देर तक जगने के बारे में सोच रहा हूं.'