scorecardresearch
 

'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' के होस्ट करन वाही पर गिरी गाज, होगी शो से छुट्टी!

अच्छे नोट पर शुरू हुए 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. सूत्रों से हवाले से कहा जा रहा है कि करन वाही को शो से हटाया जा सकता है.

Advertisement
X
करन वाही और प्रियंका चोपड़ा
करन वाही और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

पिछले हफ्ते स्टार प्लस पर शुरू हुए शो 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' को टीवी एक्टर्स रित्विक धनजानी और करन वाही होस्ट कर रहे हैं. रियलिटी शो को करन जौहर और रोहित शेट्टी जज कर रहे हैं. अच्छे नोट पर शुरू इस शो को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. सूत्रों से हवाले से कहा जा रहा है कि करन वाही को शो से हटाया जा सकता है.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, शो के मेकर्स का मानना है कि करण अपनी व्यस्तता की वजह से शो के लिए उतना समय नहीं निकाल पा रहे हैं जितने की मांग है. खबर तो ये भी है कि उनकी जगह पर भारती सिंह, आदित्य नारायण, रोशल राव और कृष्णा अभिषेक से बातचीत चल रही है. शो के 4-5 एपिसोड के बाद करन वाही को रिप्लेस करने की चर्चा है.

Advertisement

A post shared by Star Plus (@starplus) on

कंगना रनोट बोलीं- अपने मेहमानों को जहर पिलाते हैं करण जौहर!

करन वाही के प्रवक्ता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक्टर 'इंटरटेनमेंट की रात' और 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' में बड़ी सहजता के साथ काम कर रहे हैं. वे बना किसी दिक्कत के बिना दोनों शोज को होस्ट कर रहे हैं.

बता दें, रित्विक धनजानी इससे पहले सुपर डांसर-2 को होस्ट कर रहे थे. लेकिन 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' पर पूरा फोकस करने के लिए उन्होंने पुराने शो से बैकआउट किया.

कंगना की कंट्रोवर्सी पर करण ने दिया जवाब, कहा- इस्तेमाल हो रही हैं कंगना

शो को लेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मौजूदा दौर में सिंगिंग और डांसिंग को लेकर कई सारे शो बन रहे हैं. लेकिन एक्टिंग को लेकर ज्यादा शो नहीं बनते. हमें उम्मीद है कि यह शो देश को बढ़िया एक्टर्स देगा और इस शो के जरिये कई सारे काबिल लोग अपना भविष्य उज्जवल बना पाएंगे.

Advertisement
Advertisement