बिग बॉस 18 फिनाले के नजदीक है. करणवीर मेहरा, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, विवियन डिसेना ने टॉप 7 में एंट्री मारी है. घरवालों से बीते एपिसोड में मीडिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवाल पूछे. सबकी क्लास लगी. चुम दरांग और करणवीर मेहरा से उनकी दोस्ती पर सवाल हुए.
करण-चुम के रिश्ते पर उठे सवाल
एक्ट्रेस ने बताया कि करणवीर संग अपने रिश्ते के बारे में वो शो से बाहर आने के बाद सोचेंगी. शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां एक रिपोर्टर ने चुम से उनके और करणवीर के बाथरूम में साथ जाने और लव बाइट देने पर सवाल किया. साथ ही ईशा-अविनाश से उनके रिश्ते का सच जानना चाहा. एक्टर ने कुबूल किया कि उनके दिल में ईशा के लिए दोस्ती से बढ़कर फीलिंग्स हैं.
चुम से हुए तीखे सवाल
चुम से पूछा गया- आपने कहा था अरुणाचल प्रदेश के लोग आपकी जर्नी को देखकर खुश और गर्व महसूस करते होंगे. करणवीर मेहरा आपके कंधे पर काट रहे हैं. वॉशरूम में आप और करण साथ गए थे. क्या आपके घरवाले ये देखकर भी प्राउड फील करेंगे? ये सवाल सुनकर चुम चुप नजर आईं. एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा एक्ट्रेस ने इस तीखे सवाल पर क्या रिएक्शन दिया है.
ईशा को पसंद करते हैं अविनाश
दूसरे एक रिपोर्टर ने अविनाश से पूछा- आप एक दूसरे को रिंग पहनाते हो. क्या आप दोनों के बीच कुछ है? जवाब में अविनाश ने कहा- इतनी खूबसूरत लड़की है. एक दोस्त से बढ़कर वाली फीलिंग्स आ गई थी. मीडिया ने विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा समेत सबकी क्लास लगाई. विवियन से गेम में उनके कॉन्ट्रीब्यूशन को लेकर कईयों ने सवाल किए. एक्टर ने सब सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. सबसे ज्यादा बैशिंग ईशा सिंह को मिली. करणवीर पर उनके कमेंट की आलोचना की गई.
बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को है. काफी संभावनाएं हैं शो से एक खिलाड़ी को मिड वीक में बाहर किया जाएगा. चाहत पांडे बीते वीकेंड का वार में एविक्ट हुई हैं. ट्रॉफी जीतने की रेस में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल आगे नजर आ रहे हैं.