scorecardresearch
 

हादसे में बाल-बाल बचे नागिन एक्टर करणवीर बोहरा

शूटिंग के लिए जाते वक्त टीवी एक्टर करणवीर बोहरा हादसे का शिकार हो गए. हालांकि करण को मामूली चोट ही आई है.

Advertisement
X
करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा

Advertisement

'नागिन' फेम करणवीर बोहरा सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. एक तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में करण की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें मामूली सी चोटें आईं हैं.

'नागिन' ने ठानी है ये जिद, कपिल शर्मा ने टेके घुटने

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 7 बजे जब करण शूटिंग के लिए भुज जा रहे थे, तब यह हादसा हुआ. कार ड्राइव करते समय अचानक से एक तेज रफ्तार ट्रक उनकी कार के सामने आई, जिससे बचने के चक्कर में उनकी कार लैम्प पोस्ट से जा भिड़ी.

टीवी की 'नागिन' को आया गुस्सा, जानिए क्यों...

इस दुर्घटना के वक्त उनके साथ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी और बहन मीनाक्षी भी थीं. तीनों को मामूली चोटें आई हैं. इस दुर्घटना के बाद शूटिंग को अगले हफ्तें तक के लिए रोक दी गई है.

Advertisement

करणवीर बोहरा ने कहा, 'यह सब एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हो गया. हम ट्रक से बचने के लिए फुटपाथ पर दाएं ओर खड़े थे और हमारी कार एक लैम्प पोस्ट से जाकर टकरा गई. कार पूरी तरह से पिचक गई है और यह एक चमत्कार ही है जो हम बच गए. अब हम लोग भुज में चार दिन तक रुके रहेंगे. हम अगले हफ्ते वहां वापस जाने की प्लानिंग कर रहे हैं.'

इंस्टाग्राम पर करण के फैंस उनके स्वस्थ रहने की कामना कर रहे हैं. करण ने अपने सभी फैंस को उनके लिए कामना करने के लिए शुक्रिया कहा है.

 

Advertisement
Advertisement