scorecardresearch
 

पत्नी टीजे ने पहनीं करणवीर की वर्कआउट गंजी, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट

बुधवार को करणवीर बोहरा ने पत्नी संग एक फोटो शेयर की. इस फोटो में टीजे का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. वो स्काई ब्लू कलर गंजी पहने दिख रही हैं. वहीं करण व्हाइट कलर की बनियान पहने दिख रहे हैं.

Advertisement
X
पत्नी संग करणवीर बोहरा
पत्नी संग करणवीर बोहरा

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा दोबारा पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी टीजे सिधू प्रेग्नेंट हैं. ये करण और टीजे का तीसरा बच्चा है. इससे पहले दोनों जुड़वा बेटियों के पेरेंट्स हैं. टीजे संधू सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Advertisement

करण ने शेयर की ये पोस्ट
बुधवार को करणवीर बोहरा ने पत्नी संग एक फोटो शेयर की. इस फोटो में टीजे का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. वो स्काई ब्लू कलर गंजी पहने दिख रही हैं. वहीं करण व्हाइट कलर की बनियान पहने दिख रहे हैं. ये फोटो शेयर करते हुए करणवीर ने लिखा- ये क्या बात हुई टीजे? मैं अपनी नई वर्कआउट गंजी ढूंढ़ रहा था. मुझे लगता है कि सभी प्रेग्नेंट लेडी अपने पतियों के कपड़े इस्तेमाल करती होंगी क्योंकि प्रेग्नेंसी में सभी का साइज  बढ़ जाता है.

ऐसे फैंस संग शेयर की पेरेंट्स बनने की खुशी
बता दें कि बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए टीजे ने करणवीर संग फोटोशूट करवाया. इसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'ढेर सारी दुआएं, और हम हमें एक और मिल गई. हर किसी का दुनिया में आने का अपना उद्देश्य होता है. इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. शुक्रिया नन्हें मेहमान ये सोचने के लिए कि हम तुम्हारे लायक हैं.' 

Advertisement

बता दें कि करणवीर ने टीजे से साल 2006 में शादी की थी. दोनों साल 2016 में जुड़वां बेटियों विएना और राया बेला के माता-पिता बने थे. बच्चियों के साथ करणवीर और टीजे अक्सर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. 


 

Advertisement
Advertisement