scorecardresearch
 

Lock Upp: कर्ज में डूबे हैं Karanvir Bohra, 7 साल से फ्लॉप है करियर, बोले- कोई और होता तो सुसाइड कर लेता

कंगना रनौत के लॉक अप में करणवीर बोहरा एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रहे हैं. करणवीर ने अब शो में अपना डार्क सीक्रेट खोलते हुए कहा कि वो अपनी लाइफ में कई कर्जों में दबे हुए हैं और पैसे वापस ना करने की वजह से उनपर कई केसे भी चल रहे हैं.

Advertisement
X
करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करणवीर बोहरा ने लॉक अप में खोला डार्क सीक्रेट
  • कर्ज में डूबे हैं करणवीर बोहरा, कहा- पैसे के लिए काम कर रहा

कंगना रनौत के शो लॉक अप (Lock Upp) को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में आए सभी कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स गेम में अपनी जिंदगी से जुड़े बड़े खुलासे कर रहे हैं. सेलेब्स के डार्क सीक्रेट्स जानकर फैंस समेत शो की क्वीन कंगना रनौत भी कई बार शॉक्ड नजर आ चुकी हैं. अब करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने शो में अपने एक गहरे राज से पर्दा उठाया और घर के कैदियों को बताया कि वो बीते कुछ सालों से किन मुश्किल हालातों से गुजर रहे हैं. 

Advertisement

7 सालों से फ्लॉप है करणवीर का करियर

करणवीर बोहरा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जेल के कैदियों से बात करते हुए बताया कि वो पिछले 7 सालों से अपने करियर में कुछ अच्छा नहीं कर पा रहे हैं. करणवीर ने सारा खान, सायशा और गीता फोगाट को बताया कि वो अपने जीवन में कई कर्जों में दबे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ 3-4 केसे भी चल रहे हैं, क्योंकि वो लोगों के पैसे वापस नहीं कर पाए हैं. 

बिकिनी में Urfi Javed ने नजरें झुकाकर दिए पोज, दिलकश लुक देख इम्प्रेस हुए फैंस 

कर्ज में डूबे हैं करणवीर बोहरा

करणवीर बोहरा ने कहा- मैं अपने जीवन में सबसे बुरे कर्ज में दबा हूं. मतबल मैं धंस चुका हूं, वैसा वाला कि सिर भी बाहर नहीं है मेरा. पैसे वापस ना करने की वजह से मुझपर कम से कम 3-4 केसे चल रहे हैं. साल 2015 से अभी तक, मैंने जो भी काम लिया है, वो सिर्फ पैसे वापस करने या अपना कर्ज चुकाने के लिए किया है. 

Advertisement

करणवीर ने आगे कहा- मुझे अपने और अपनी फैमिली के लिए बहुत दुख है. मैं आखिर उन्हें क्या दे रहा हूं. अगर मेरी जगह कोई और होता तो वो अब तक सुसाइड कर चुका होता. मेरे लिए ये शो एक लाइफलाइन है. 

Nora Fatehi करेंगी 'डांस दीवाने जूनियर' को जज? शो में लगाएंगी किलर डांस मूव्स और ग्लैमर का तड़का

करणवीर शो में अच्छा कर रहे हैं. हाल ही में जब कंगना रनौत ने ब्लू और ऑरेंज टीम में अदला-बदली की तो करणवीर की निशा रावल संग लड़ हुई. निशा ने करणवीर पर उन्हें धक्का देने का आरोप लगाया और उन्हें वॉर्न किया कि आगे से गलती से भी ऐसा ना करें. करणवीर ने भी निशा से माफी मांगी. करणवीर शो में कितना आगे जाते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन एक्टर एक के बाद एक खुलासे करके फैंस को हैरान कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement