फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' इस बार और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. वैसे तो करण के शो में जो भी फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री आते है वो कुछ ना कुछ कंट्रोवर्शियल बयान देकर चले जाते है. लेकिन इस बार करण के शो में फिल्म इंडस्ट्री की दो बेहद खूबसूरत हसीनाएं नजर आएंगी.
करण ने इस बार अपने शो पर हाल ही में मां बनी अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री सोनम कपूर को इनवाइट किया है. वैसे तो ये दोनों ही स्टार्स गॅासिप क्वीन है लेकिन जब ये दोनों एक साथ करण के शो पर होंगी, तो पूरा एपिसोड काफी दिलचस्प होगा.
Here's another promo for Koffee With Karan with Sonam and Kareena #KoffeeWithKareena pic.twitter.com/eglsqfWBqd
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) January 9, 2017
फिलहाल इस एपिसोड का एक छोटा सा प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पूरा एपिसोड कितना इंट्ररेस्टिंग होगा.