scorecardresearch
 

करीना सोनम बनी गॉसिप क्वीन, करण ने दिया दोनों का साथ !

करीना कपूर और सोनम कपूर 'कॉफी विद करण' में कॉफी का लुत्फ लेती नजर आएंगी. जी हां, एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमें करीना और सोनम नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर पहुंची 'काफी विद करण' शो में
करीना कपूर पहुंची 'काफी विद करण' शो में

Advertisement

फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' इस बार और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. वैसे तो करण के शो में जो भी फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री आते है वो कुछ ना कुछ कंट्रोवर्शियल बयान देकर चले जाते है. लेकिन इस बार करण के शो में फिल्म इंडस्ट्री की दो बेहद खूबसूरत हसीनाएं नजर आएंगी.

करण ने इस बार अपने शो पर हाल ही में मां बनी अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेत्री सोनम कपूर को इनवाइट किया है. वैसे तो ये दोनों ही स्टार्स गॅासिप क्वीन है लेकिन जब ये दोनों एक साथ करण के शो पर होंगी, तो पूरा एपिसोड काफी दिलचस्प होगा.

फिलहाल इस एपिसोड का एक छोटा सा प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पूरा एपिसोड कितना इंट्ररेस्टिंग होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement