करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन पर हैं. करीना पहली बार अपने दूसरे बेटे जेह को वेकेशन पर लेकर गई हैं. करीना के दोनों बेटों के नाम पर विवाद हुआ है. ऐसे में क्या करीना-सैफ ने अपने दोनों बेटों के नाम का रखने से पहले नामों की लिस्ट बनाई थी? करीना ने इसका खुलासा किया है.
करीना ने कैसे रखे दोनों बेटों के नाम?
NDTV के साथ बातचीत में करीना ने बताया कि दोनों बेटों के नाम रखने से पहले उन्होंने कोई लिस्ट तैयार नहीं की थी. उन्होंने वे नाम सलेक्ट किए जो उन्हें पसंद आए. वे और सैफ कभी भी तैमूर और जेह के नामों की लिस्ट बनाने के लिए नहीं बैठे थे. करीना ने कहा- ऐसा कभी नहीं हुआ. मुझे नहीं पता. तैमूर के लिए भी, बस वो एक नाम था जो हमें पसंद आया. आइडिया ये था कि बतौर फैमिली हमें अपने बच्चों के नाम पसंद आए. पहले से कोई लिस्ट तैयार नहीं थी. ऐसे हम कभी नहीं बैठे, ये भी नहीं हुआ कि चलो नाम सलेक्शन के लिए लिखते हैं. हम दोनों को नाम पसंद आए और हमने बच्चों को वे नाम दे दिए.
पाकिस्तानी झंडे संग एक्ट्रेस की तस्वीर, लोग करने लगे ब्रा के कलर पर बहस, मेहविश ने कहा- ये शर्मनाक
करीना ने पिछले दिनों प्रेग्नेंसी जर्नी पर अपनी बुक लॉन्च की. जिसमें एक्ट्रेस ने मदरहुड और प्रेग्नेंसी को लेकर कई सारे खुलासे किए. किताब के लॉन्च में करीना ने करण जौहर संग इंस्टा पर लाइव सेशन किया था. जहां करीना ने खुलासा किया था कि उनके बेटे का नाम जेह अली खान है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि करीना के बेटे का पूरा नाम जहांगीर है. जब ये बात सामने आई तो सैफीना का बेहद ट्रोल किया गया. कई सेलेब्स ने करीना-सैफ का सपोर्ट भी किया.
रिया की शादी में जमकर थिरके अनिल कपूर, बेटी संग डांस वीडियो वायरल
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा है. इसमें वे आमिर खान संग स्क्रीन शेयर करेंगी. सेकंड प्रेग्नेंसी के बाद करीना कपूर खान की ये पहली फिल्म होगी जो रिलीज होगी. वहीं करीना कपूर खान ने हंसल मेहता का एक प्रोजेक्ट भी साइन किया है. करीना भी अब दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा की तरह प्रोड्यूसर बन गई हैं. करीना अपनी इस नई पारी को लेकर एक्साइटेड हैं.