scorecardresearch
 

करिश्मा कपूर को खूब भाई संजय कपूर की ये टीवी सीरज, फैन्स को भी देखने को कहा

हाल ही में करिश्मा कपूर ने वूट पर संजय कपूर की नई वेब सीरीज द गॉन गेम देखी. करिश्मा को ये टीवी सीरीज इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपने फैन्स को भी इसे देखने की सलाह दे डाली.

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर

इसमें कोई दोराय नहीं है कि लॉकडाउन खुलने के बाद भले ही अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ते वक्त के साथ आगे बढ़ रही है और लोग न्यू नॉर्मल को अपनाते नजर आ रहे हैं. मगर अभी भी कई सारे लोग ऐसे हैं जो बहुत जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकल रहे हैं और अधिकतर समय घर पर ही बिताना पसंद कर रहे हैं. खास तौर पर अगर वो हमेशा आउटिंग करने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हों. कोरोना वायरस की वजह से करिश्मा कपूर ने घर पर रह कर एंटरटेनमेंट के कई सारे साधन ढूंढ़ लिए हैं. वे किताबें पढ़ती हैं वेब सीरीज देखती हैं और फैन्स संग शेयर भी करती हैं. उन्होंने हाल ही में देखी गई वेब सीरीज के बारे में शेयर किया और एक्टर संजय कपूर की तारीफ की.  

Advertisement

हाल ही में करिश्मा कपूर ने वूट पर संजय कपूर की नई वेब सीरीज द गॉन गेम देखी. करिश्मा को ये टीवी सीरीज इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपने फैन्स को भी इसे देखने की सलाह दे डाली. उन्होंने पॉपकॉर्न के साथ शो का मजा लेते हुए एक तस्वीर शेयर की. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरे दोस्त संजय कपूर ने मुझे बताया था कि वो लॉकडाउन के दौरान एक शो की शूटिंग कर रहे थे. मैंने नहीं सोचा था कि ये शो इतना जबरदस्त होगा. जिन लोगों ने ये शो अब तक नहीं देखा है उन्हें ये शो जरूर देखना चाहिए. क्या गजब का काम है. संजय कपूर. द गॉन गेम. @vootselect.  

क्या डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत? हैंडराइट‍िंग ने खोला राज

Advertisement


इंतजार खत्म, सामने आई मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट, इस दिन आ रहे हैं भौकाल द‍िखाने


श्वेता त्रिपाठी-अर्जुन माथुर भी शो का हिस्सा

शो की बात करें तो इसे आप वूट पर देख सकते हैं. इसमें संजय कपूर के अलावा अर्जुन माथुर, श्वेता त्रिपाठी, श्रेया पिलगाओंकर, रुख्सार रहमान और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे स्टार्स शामिल हैं. ये एक थ्रिलर टीवी सीरीज है जिसे 20 अगस्त, 2020 को रिलीज किया गया.  

 

Advertisement
Advertisement