scorecardresearch
 

'नागिन' में सुपर नेचुरल रोल करना, सपने के सच होने जैसा'

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना का कहना है कि उन्हें उस समय बेहद खुशी हुई जब बालाजी टेलीफिल्म्स ने उन्हें लोकप्रिय सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के तीसरे सीजन में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया. 

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

Advertisement

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना का कहना है कि उन्हें उस समय बेहद खुशी हुई जब बालाजी टेलीफिल्म्स ने उन्हें लोकप्रिय सुपरनैचुरल शो 'नागिन' के तीसरे सीजन में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया. प‍िछले दिनों करि‍श्मा ने अपना लुक शेयर किया था.

#Repost @ektaravikapoor with @get_repost ・・・ Here comes the first NAAGIN ! @karishmaktanna welcome to NAAGIN 3! Coming sooon on @colorstv @rajcheerfull I can’t thank u enough! @ektaravikapoor looking forward!💖😘🤗❤️🌸 Thanku god..

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

निर्माता एकता कपूर ने अप्रैल में सोशल मीडिया पर करिश्मा के 'नागिन-3' का हिस्सा बनने की जानकारी दी थी. करिश्मा ने कहा, "बालाजी ने जब मुझे प्रस्ताव दिया, तो यह अभिभूत कर देने वाला था क्योंकि मैं उन लोगों के साथ लंबे अरसे बाद काम करने जा रही थी. मैंने अपने करियर की शुरुआत उनके साथ की, तो जब मुझे बालाजी से फोन आया, यह एक सपना सच होने जैसा था. यह एक तरह से फिर से परिवार के साथ काम करने जैसा था.

Advertisement

नागिन-3 के प्रोमो की मनीषा कोइराला की फिल्म से तुलना

अभिनेत्री एक अच्छी कहानी वाले शो की तलाश में थीं. उन्होंने कहा कि एक ही तरह का किरदार निभाने से एक तरह का ठहराव महसूस होता है. हमारे पास अभिनय करने के लिए किरदार कुछ दिलचस्प होना चाहिए. बतौर 'नागिन' वह दूसरी बार छोटे पर्दे पर नजर आने जा रही हैं, इससे पहले वह 'नागार्जुन-एक योद्धा' में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement