scorecardresearch
 

Karishma Tanna ने शेयर किया ब्राइडल एंट्री का वीडियो, दुल्हन के लिबास में लगीं अप्सरा

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने अपनी शादी की एक और खूबसूरत झलक शेयर की है. जिसमें वह फूलों की चादर के नीचे, पिंक लहंगे में, हाथ में बुके लिए अपने पति वरुण की ओर बढ़ रही हैं. वरुण के साथ-साथ आसपास के सभी लोग करिश्मा की खूबसूरती देख दंग रह जाते हैं.

Advertisement
X
फूलों की चादर में मडंप की ओर बढ़ी थीं Karishma Tanna, ब्राइडल एंट्री का वीडियो किया शेयर
फूलों की चादर में मडंप की ओर बढ़ी थीं Karishma Tanna, ब्राइडल एंट्री का वीडियो किया शेयर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घंटियों की धुन से हुई करिश्मा की एंट्री
  • फूलों की चादर में आईं करिश्मा
  • वरुण को डैडीकेट किया गाना

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने हाल ही में अपने बॉयफ्रैंड वरुण बंगेरा के साथ शादी कर नए सफर की शुरुआत कर ली है. अपनी शादी की कई तस्वीरें करिश्मा फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.  लेकिन,अब उन्होंने अपनी ब्राइडल एंट्री का वीडियो शेयर कर फैंस को ट्रीट दी है. जिसमें करिश्मा दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Advertisement

हाथ में फुलों का बुके लिए वरुण की ओर बढ़ी करिश्मा

शेयर किए हुए वीडियो की शुरुआत घंटियों की मधुर आवाज से होती है. करिश्मा की सभी सहेलियां, बहनें घंटियां बजाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो के पीछे करिश्मा का वॉइस ओवर चलता है. जिसमें वह अपने पति वरुण के लिए प्यार का खुलकर इजहार करती हैं. फूलों की चादर ओड़े हाथ में बुके लिए दुल्हन बनीं करिश्मा तन्ना की एंट्री होती है और खड़े हुए सभी लोग उन्हें देखकर दंग रह जाते हैं. वहीं उनके पति वरुण भी अपनी आंखों से चश्मा हटा कर उन्हें प्यार से मुस्कुराते हुए निहारने लगते हैं. 

एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट हुए मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान, बेटे को विदा करते हुए भावुक हुईं एक्ट्रेस

पति वरुण के लिए डैडीकेट किया सॉन्ग

वीडियो के वॉइस ओवर में करिश्मा तन्ना कहती हैं. आज तुमसे शादी कर मेरे दिल में प्यार के सिवा कुछ नहीं है. और अपने पति वरुण के लिए किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया गाना डैडीकेट भी करती हैं. जिसके बाद पूरी वीडियो में यही गाना बजता है. खूबसूरत करिश्मा तन्ना की एंट्री देख आसपास के सभी लोग मुस्कुराते हुए उनकी वीडियो भी बनाने लगते हैं और उनके दोस्त उनके ऊपर फूलों से बौछार करने लगती हैं. 

Advertisement

25 Years Of Judwaa: Salman Khan को इंस्पिरेशन मानते हैं अनु मलिक, दिया हिट गानों का क्रेडिट

पिंक लहंगे में नजर आईं करिश्मा

वाकई करिश्मा अपनी एंट्री वीडियो में फुल स्लीव्स में पिंक कलर का लहंगा पहने कयामत ढा रही हैं. और उन्होंने गोल्डन और सिल्वर कलर की मिक्स हैवी जूलरी पहनी थी. वहीं वरुण भी करिश्मा के लहंगे से मैच करती हुई व्हाइट शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं.  बालों में गजरा, नाक में नथनी, मांग में टीका लगाए हुए करिश्मा बहुत प्यारी लग रही हैं. शादी की इतनी खूबसूरत तस्वीरें देखने के बाद फैंस को वीडियो का इंतजार था, और अब इसे देख कमेंट सेक्शन में फैंस प्यार लुटाते नहीं थक रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement