द कपिल शर्मा शो में शनिवार को करिश्मा कपूर और उनके पापा रणधीर कपूर शामिल होने वाले हैं. शो के कई प्रोमोज सामने आ चुके हैं. अब एक नए प्रोमो में कॉमेडियन कीकू शारदा करिश्मा को सेट पर बेहद खास तोहफा देते नजर आए.
सबसे पहले बता दें कि कीकू शो में सनी देओल के मिमिक लुक फनी देओल का भी रोल निभाते हैं. उन्होंने सेट पर करिश्मा को अलार्म क्लॉक दिया. वे जीत फिल्म से करिश्मा का नाम लेते हुए कहते हैं- 'काजल मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लेकर आया हूं.' कीकू करिश्मा को अलार्म क्लॉक देते हैं. अलार्म क्लॉक देख करिश्मा ही नहीं कपिल शर्मा भी कन्फ्यूज हो जाते हैं.
सबा अली खान ने भतीजे जेह के साथ शेयर की तस्वीरें, दोनों के बीच हुई क्यूट बातचीत
करिश्मा के गाने के लिए था कीकू का तोहफा
जब कपिल कीकू से पूछते हैं कि वे अलार्म क्लॉक क्यों लेकर आए हैं तब कीकू इसका बेहद मजेदार जवाब देते हैं. वे करिश्मा के हिट गाने 'सोना कितना सोना है' का रिफरेंस देते हुए कहते हैं. 'ये हमेशा कहती रहती हैं सोना कितना सोना है, अलार्म लगा लीजिए आपको पता चल जाएगा कितना सोना है कितना जागना है.' कीकू का जवाब सुन करिश्मा और रणधीर जोर जोर से हंसने लगते हैं.
KBC 13: पटना के होटल में कुक थे पंकज त्रिपाठी, एक्टर के खुलासे पर चौंके अमिताभ
जब पापा की बात सुन करिश्मा का चेहरा शर्म से लाल हो गया
इससे पहले एक प्रोमो में कपिल ने रणधीर कपूर से पूछा कि उनके पिता राज कपूर रोमांटिक सीन्स उनके सामने ही शूट कर लेते थे या फिर उन्हें बहाने से बाहर भेज देते थे. इसपर रणधीर कपूर ने बताया, 'वो तो सिर्फ एक्टिंग थी. ऐसे तो मैंने डेढ़ हजार रोमांटिक सीन शूट किए. कईयों के साथ मैं सच में करना चाहता था और कईयों के साथ कभी नहीं करना चाहता था.' पापा रणधीर की यह बात सुन करिश्मा का चेहरा शर्म से लाल हो गया.