scorecardresearch
 

सीरियल 'कसम' में फैन्स की डिमांड पर हो सकती है 'तनु' की वापसी

कलर्स पर प्रसारित हाने वाले सीरियल 'कसम' में हो सकती है एक्ट्रेस कृतिका सेनगर की वापसी.

Advertisement
X
कृतिका सेनगर
कृतिका सेनगर

Advertisement

टीवी की दुनिया में ऐसा अकसर देखा गया है कि जब भी किसी सीरियल के खास चेहरे को कहानी के मुताबिक हटा दिया जाता है तब शो के प्रति दर्शकों का रूझान पहले जैसा नहीं रहता. कुछ ऐसा ही हो रहा है कलर्स चैनल के सीरियल 'कसम' के साथ.

दरअसल 'कसम' में तनु के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस कृतिका सेनगर का किरदार सीरियल की कहानी के मुताबिक मर चुका है और पुनर्जन्म के एंगल को शामिल किया गया है. तनु के पुनर्जन्म के रूप में कृतिका की जगह एक्ट्रेस शिवानी तोमर को लिया गया है. लेकिन दर्शक लीड एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ कृतिका की कैमिस्ट्री को मिस कर रहे हैं. इसलिए शि‍वानी तोमर संग शरद का रोमांस दर्शकों को नहीं भा रहा. यही वजह है कि शो मेकर्स ने सीरियल के गिरते ग्राफ को देखते हुए अब पुरानी तनु यानी एक्ट्रेस कृतिका को शो पर वापिस लाने का फैसला किया है.

Advertisement

इस शो से जुड़े सूत्रों ने TOI को बताया कि एक्ट्रेस कृतिका से इस बारे में बात चल रही है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो कृतिका सितंबर के पहले हफ्ते से शूटिंग शुरू कर देंगी. शो में एक ट्विस्ट के साथ कृतिका की एंट्री को प्लान किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement