एकता कपूर के सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की 2 दर्शकों का फेवरेट है. अनुराग और प्रेरणा की ज़िन्दगी और प्यार की ये कहानी शुरू से ही दर्शकों को पसंद आई है. अपने अलग-अलग किरदारों और ट्विस्ट एंड टर्न्स के लिए जाना जाने वाला इस सीरियल में अब एक नए किरदार की एंट्री जल्द होने वाली है. कुछ समय पहले कोमोलिका ने शो में आकर अनुराग और प्रेरणा की ज़िन्दगी को हिलाकर रख दिया था. अब मिस्टर बजाज इन दोनों के दोबारा अलग होने का कारण बनने जा रहे हैं.
आपको याद होगा कि कसौटी के पहले सीजन में एक्टर रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज का रोल निभाया था, जो आज भी फैंस के फेवरेट हैं. कुछ समय पहले खबर आयी थी कि एकता कपूर अपने सीरियल कसौटी के लिए नए मिस्टर बजाज की तलाश कर रही हैं. कहा जा रहा था कि टीवी के हॉट एक्टर्स में से एक करण सिंह को ये रोल दिया गया है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई थी. अब करण सिंह ग्रोवर का मिस्टर बजाज के रूप में पहला लुक सामने आ चुका है.
जी हां, करण सिंह ग्रोवर ही नये मिस्टर बजाज हैं और उनका साल्ट एंड पेपर लुक सामने आ गया है. इस लुक को देखकर आप बाकी सब भूल जायेंगे. ब्लैक कलर के पैंट-सूट में करण बेहद स्मार्ट लग रहे हैं और उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. इतना ही नहीं करण का ये लुक देखकर उनकी पत्नी बिपाशा बसु भी उनपर फिदा हो गयी हैं. करण ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मिस्टर बजाज बना देखकर बिपाशा ने कहा, "बेहद हॉट लग रह हूं."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि करण, सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की 2 की शूटिंग कुछ दिनों में शुरू करेंगे. उनका प्रोमो कुछ दिनों में सामने आएगा और कसौटी की टीम शूटिंग के लिए स्विट्ज़रलैंड जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, करण की बतौर मिस्टर बजाज एंट्री काफी मॉचो मैन टाइप होगी, जिसमें वे टेरेस से छलांग लगाते नज़र आएंगे. इस सीरियल से करण टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार सीरियल 'कुबूल है' में काम किया था और फिर वे बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने चले गए थे.