एकता कपूर 17 साल पहले आए शो 'कसौटी जिंदगी की' का रीमेक ला रही हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. 'कसौटी जिंदगी की' अपने जमाने का पॉपुलर शो था, जिसमें अनुराग, प्रेरणा और कोमोलिका का किरदार बहुत फेमस हुआ था. कोमोलिका के किरदार में उर्वशी ढोलकिया नजर आई थीं. अब सीरियल का रीमेक बनने से पुरानी यादें ताजा हो रही हैं और सोशल मीडिया पर पुराने शो के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर कोमोलिका के एंट्री सीन का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि लोगों ने निगेटिव रोल में कोमोलिका को बहुत पसंद किया था.
I've heard that #KasautiiZindagiiKay
is gonna reboot with a new cast, but I must say no other actress can beat or matches w @Urvashi9 as Komolika Basu. Epic female villain on tv ever. That entry scene & background music enough to say how iconic her role was #KasautiiZindagiiKay2 pic.twitter.com/WsHUaPElub
— VISH (@yasiru_vismini) July 21, 2018Advertisement
'कसौटी जिंदगी की रीबूट' में प्रेरणा के रोल में एरिका फर्नांडिस, अनुराग के रोल में पार्थ समथान नजर आएंगे. कोमोलिका के रोल में हिना खान या मधुरिमा तुली नजर आ सकती हैं.
कसौटी जिंदगी की-2 का प्रोमो रिलीज, याद आया वही पुराना अंदाज
अनुराग के रोल के लिए भी कई नाम सामने आए, जिसमें शरद मल्होत्रा, कुशल टंडन का नाम प्रमुख है. आपको बता दें कि 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग बसु के रोल में पाकिस्तानी एक्टर सीजेन खान और प्रेरणा के रोल में श्वेता तिवारी नजर आई थीं.