scorecardresearch
 

कसौटी... में यूं होगी कोमोलिका की एंट्री, हिना खान का लुक वायरल

कसौटी जिंदगी की 2 में सीरियल के पहले पार्ट के रोचक किरदार कोमोलिका की एंट्री होने जा रही है. कोमोलिका का रोल हिना खान प्ले कर रही हैं. उनके लुक की पहली झलक आ चुकी है. एकता कपूर ने भी कोमोलिका के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
X
कोमोलिका के किरदार में हिना खान
कोमोलिका के किरदार में हिना खान

Advertisement

टीवी की दुनिया में सबसे चर्चित शो में से एक रह चुका 'कसौटी जिंदगी की' नए फ्लेवर के साथ रिलीज हो चुका है. अभी तक शो में प्रेरणा और अनुराग का रोमांस देखने को मिल रहा था. मगर अब शो में कोमोलिका की एंट्री होने जा रही है जिसका पब्लिक बेसब्री से इंतेजार कर रही है.

कसौटी जिंदगी की 2 में सीरियल के पहले पार्ट के रोचक किरदार कोमोलिका की एंट्री होने जा रही है. कोमोलिका का रोल हिना खान प्ले कर रही हैं. शो में से हिना का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. हिना खान सिल्वर और काले रंग के लहंगा-चोली में नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी एंट्री को भी रोचक अंदाज में दिखाया गया है. जब वे अनुराग-प्रेरणा के बीच में आ जाती हैं. सीन से सीरियल के आगे की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

सीरियल में कोमोलिका के किरदार को लेकर भारी सस्पेंस बना हुआ था, एकता कपूर ने लंबे वक्त तक इसे राज बनाए रखा. अभी कुछ समय पहले ही इस राज पर से पर्दा उठा था कि नई कोमोलिका का लुक भी सामने आ गया. खुद सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर नई कोमोलिका का वीडियो शेयर किया है.

View this post on Instagram

Bihar ka bewagpan aur bengal ki adaa .... welcome @realhinakhan as KOMOLIKA 💋💋💋❤️🙏🏼🙏🏼🙏🏼💖👍🏼

A post shared by Ek❤️kzk N Lailamajnu (@ektaravikapoor) on

कोमोलिका बिंदास लुक में हैं. इसके साथ उनकी नाक की बाली भी चर्चा में हैं. वे कमरबंध, आभूषण और झुमकों से लदी हैं. खुले बालों में उनका किरदार काफी आकर्षक नजर आ रहा है. साथ ही उनके चलने का लहजा भी जुदा है. हिना से पहले ये किरदार उर्वशी ढोलकिया ने प्ले किया था. उस समय भी ये किरदार काफी पॉपुलर रहा था.

वैसे अब तक शो की TRP उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. दर्शकों को अनुराग-प्रेरणा की लव स्टोरी से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं. कयास लगाए जा रहे हैं कि कोमोलिका की एंट्री से शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिलेगी. इस बार प्रेरणा और अनुराग के रोल में एरिका और पार्थ हैं. हिना खान के लुक को काफी स्टाइलिश रखा गया है.

Advertisement
Advertisement