scorecardresearch
 

कसौटी के सेट से तस्वीरें लीक, सामने आया नई 'प्रेरणा' का लुक

कसौटी जिंदगी की शो के सेट से तस्वीरें हुईं लीक, सामने आया एरिका फर्नांडीस का लुक.

Advertisement
X
कसौटी जिंदगी की शो के सेट से
कसौटी जिंदगी की शो के सेट से

Advertisement

कसौटी जिंदगी की के नए सीजन की शूट‍िंग कोलकाता में शुरु हो चुकी है. नए शो में लीड एक्ट्रेस के रोल में एरिका फर्नांडीस नजर आने वाली हैं. टीवी क्वीन एकता कपूर अपने पुराने सुपरहिट सीरियल कसौटी जिदंगी की को नए रुप में लेकर आ रही है. इस बार किरदार वहीं होंगे लेकिन चेहरे अलग होंगे. हाल ही में एकता कपूर ने इस सीरियल के टीजर को भी लॉन्च किया था.

बीते दिनों ही इस सीरियल के प्रोमो की शूटिंग से कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिससे साफ हो गया था कि इस सीरियल में एरिका के अपोजिट पार्थ समाथान ही नजर आने वाले है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सीरियल के सेट से एरिका की कुछ और तस्वीरें वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि एरिका सीरियल में इसी लुक में नजर आने वाली है.

Advertisement

बता दें प‍िछली बार इस सुपरह‍िट शो में श्वेता त‍िवारी ने प्रेरणा का रोल निभाया था. एरिका फर्नांडीस के रोल न‍िभाने पर श्वेता ने जवाब दिया, '' बहुत खुशी हो रही है. एरिका बहुत अच्छी लड़की है. कितनी अच्छी बात है. इस बार मैं भी कसौटी जिंदगी की देखूंगी."

Advertisement
Advertisement