scorecardresearch
 

Covid Self Kit से किया टेस्ट तो निकलीं निगेटिव, हालत बिगड़ी तो पता चला Kasautii की 'प्रेरणा' एरिका हैं Covid positive

एरिका फर्नांडिस ने इंस्टा पर फैंस को इसकी जानकारी दी है. एरिका ने सेल्फ टेस्ट पर भरोसा ना करने की बात कही है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- दुर्भाग्य से मैं और मेरी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक सलाह देना चाहता हूं कि कोई होम किट (कोविशेल्फ किट) पर भरोसा ना करें. क्योंकि ये भरोसा करने लायक नहीं है.

Advertisement
X
एरिका फर्नांडिस
एरिका फर्नांडिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एरिका फर्नांडिस को हुआ कोरोना
  • एरिका की मां भी कोरोना की चपेट में
  • एरिका ने फैंस को दी ये सलाह

बॉलीवुड के बाद टीवी सेलेब्स पर कोरोना की मार पड़ी है. सुमोना चक्रवर्ती, एकता कपूर, नकुल मेहता के बाद अब कसौटी जिंदगी की 2 की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस कोरोना की चपेट में आ गई हैं. एरिका के साथ उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 

Advertisement

एरिका फर्नांडिस को हुआ कोरोना

एरिका फर्नांडिस ने इंस्टा पर फैंस को इसकी जानकारी दी है. एरिका ने सेल्फ टेस्ट पर भरोसा ना करने की बात कही है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- जब कोविड ने पहली बार हमें हिट किया तो मैं इसे लेकर काफी डरी हुई थी. लेकिन पता था कि जल्दी या बाद में ये वायरस हमें अपनी चपेट में लेने ही वाला है. दुर्भाग्य से मैं और मेरी मां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक सलाह देना चाहता हूं कि कोई होम किट (कोविशेल्फ किट) पर भरोसा ना करें. क्योंकि ये भरोसा करने लायक नहीं है.

''2 जनवरी को जब मुझे खांसी और गले में खराश हुई थी मैंने covid self kit से टेस्ट किया था. मुझे पता था कि laryngitis का इतिहास होने की वजह से मुझे खांसी और गले की खरास उस वजह से हो सकती है. इसकी पुष्टि के लिए मैंने उस दिन 2 और टेस्ट किए. तीनों टेस्ट निगेटिव आए. मेरी मां का भी निगेटिव आया. हमने कोविशेल्फ किट से टेस्ट किया था. लेकिन तब भी मैं अच्छा फील नहीं कर रही थी. क्योंकि इस बार गले की खराश इतनी खराब थी कि मुझे लग रहा था किसी ने मेरे गले में सैंड पेपर रख दिया है.''

Advertisement

Deepika Padukone Birthday: दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर फैंस को तोहफा, 'गहराइयां' की रिलीज डेट आउट
 

''जैसे ही मुझमें लक्षण बढ़ने लगे मैंने लैब में जाकर टेस्ट कराया और मेरा रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आया. मेरी मां और मैं कंजेशन, खांसी, सिरदर्द, ठंडा शरीर, बुखार का सामना कर रहे हैं. हमने खुद को आइसोलेट कर लिया है. हमारा इलाज चल रहा है.  जो भी लोग पिछले हफ्ते तक मेरे संपर्क में आए हों प्लीज वो अपना टेस्ट कराएं.''

Amitabh bachchan के घर पहुंचा कोरोना! एक स्टाफ संक्रमित, 31 मेंबर्स की हुई थी टेस्टिंग
 

एरिका फर्नांडिज का ये पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस और सेलेब्स उनके सेहतमंद होने की दुआ कर रहे हैं. एरिका ने पिछले दिनों अपने परिवार, दोस्तों के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था. 

 

Advertisement
Advertisement