टीवी शो कसौटी के नए शो में नजर आने वाली एक्ट्रेस एरिका इन दिनों कोलकाता में नए शो की शूटिंग कर रही हैं. लेकिन शूटिंग से समय निकालकर वो अपने को स्टार के साथ कोलकाता में मस्ती भी करते नजर आईं. हाल ही में एरिका ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
इस वीडियो में एरिका अपनी को स्टार के साथ मस्ती करती नजर आईं. इस वीडियो में एरिका अक्षय कुमार की फिल्म के एक गाने पर डांस करती नजर आईं.
View this post on Instagram
बता दें कि एरिका अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपनी दोस्त और सीरियल से जुड़ी उनकी खास दोस्त के साथ वक्त बिताना नहीं भूलती हैं. हाल ही में जब कोलकाता घूमने निकली थी, तो कार में एक मस्ती भरा वीडियो बना डाला. कसौटी से पहले एरिका सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी सीरियल में नजर आई थीं. एकता कपूर के इस हिट शो में पार्थ समथान भी नए शो का हिस्सा होंगे. पिछले दिनों इस सीरियल के नए प्रोमो में एरिका का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला. एकता कपूर के इस सीरियल को 25 सितम्बर, 2018 से स्टार प्लस पर रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.