फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के रोल में हिना खान को कौन रिप्लेस करेगा? कोमोलिका का किरदार अभी भी शो का हिस्सा होगा, लेकिन हिना खान इस रोल नजर नहीं आएंगी. मेकर्स अब इस रोल के लिए एक सही इंसान की खोज कर रहे हैं जो इस रोल को शो में हल्का न पड़ने दे.
पिंकविला के मुताबिक, शो के मेकर्स अब गौहर खान को कोमोलिका के किरदार में देखना चाहते हैं. गौहर खान इसके लिए लुक टेस्ट भी दे चुकी हैं और प्रोडक्शन हाउस के साथ कंटेस्टेंट टॉक भी कर चुकी हैं. गौहर से बात कर मेकर्स प्रभावित भी हुए हैं और गौहर खान को इस रोल में रखने के लिए तैयार भी हो गए हैं. हालांकि गौहर खान अभी कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई हैं क्योंकि वह पहले ही किसी वेब सीरीज में काम कर रही हैं. इस पर अभी फाइनल टॉक और तौर-तरीकों पर चर्चा नहीं हो पाई है.
View this post on Instagram
जब करिश्मा तन्ना और गौहर खान से इस बारे में संपर्क किया गया था तो दोनों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था. एक्ट्रेस हिना खान ने बॉलीवुड कमिटमेंट्स की वजह से शो छोड़ा था. वे इन दिनों विक्रम भट्ट की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं. नवंबर तक हिना के पास दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए समय नहीं था. इसलिए उनकी कसौटी 2 में वापसी मुश्किल लगती है.
कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा-अनुराग और मिस्टर बजाज का लव-हेट रिलेशनशिप दिखाया जा रहा है. शो टीआरपी में अच्छा कर रहा है. हालांकि शो टॉप 5 में कभी कभी शामिल रहता है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.