टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 में आने वाले होली स्पेशल एपिसोड में नए खुलासे होने वाले हैं. प्रेरणा पहली आर अनुराग को ये बताने जा रही है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है. इस बीच शो की दो प्रमुख किरदारों हिना खान और एरिका फर्नांडिज के बीच कथित मनमुटाव की खबरें भी सामने आ रही हैं. इस बीच सितारों ने ऑफ कैमरा जमकर होली खेली. शो में एक-दूसरे की जान की दुश्मन नजर आने वाली कोमोलिका और प्रेरणा ने एक-दूसरे को रंग लगाया.
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में हिना खान और एरिका फर्नांडिज एक-दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. कई वीडियो में अनुराग का रोल निभाने वाले पार्थ पूरी टीम के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि शो में अब तक ये दिखाया गया है कि प्रेरणा ने कोमोलिका और अनुराग का हनीमून पूरी तरह से खराब कर दिया है. आने वाले शो में प्रेरणा, होली वाले दिन अनुराग को प्रेग्नेंट होने वाली बात बता देगी. प्रेरणा प्रेग्नेंसी वाली बात अनुराग को खास वजह से बताती है? स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, प्रेरणा को जब अनुराग और कोमोलिका के गिरफ्तार होने की खबर मिलती है तो वो अनुराग को जेल से बाहर निकलवाती है.
वहीं, कोमोलिका जेल से बाहर निकलती हैं. जेल में जाने की वजह से कोमोलिका बेहद गुस्से में रहती हैं. घर वापस आने के बाद वो प्रेरणा पर बहुत गुस्सा करती है. उसकी बेइज्जती करती हैं और चैलेंज करती है कि वो अनुराग के साथ उसे होली सेलिब्रेट नहीं करने देगी.
इस चैलेंज की वजह से प्रेरणा ने तय किया है कि वो कोमोलिका की होली खराब कर देगी. अब देखना ये होगा कि प्रेरणा अपने इरादों में कितनी कामयाब होती है. वैसे इन दिनों कोमोलिका और प्रेरणा के बीच की तूतू-मैंमैं फैंस को खूब पसंद आ रही है.