scorecardresearch
 

दुश्मनी भूल ऑफ कैमरा प्रेरणा-कोमोल‍िका ने खेली होली, देखें वीड‍ियो

टीवी शो कसौटी ज‍िंदगी की 2 में आने वाले होली स्पेशल एप‍िसोड में नए खुलासे होने वाले हैं. प्रेरणा पहली आर अनुराग को ये बताने जा रही है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है. सीर‍ियल में इस सीर‍ियस ट्व‍िस्ट के बीच स‍ितारों ने ऑफ कैमरा जमकर होली खेली.

Advertisement
X
कसौटी ज‍िंदगी की 2 के सेट पर होली का जश्न
कसौटी ज‍िंदगी की 2 के सेट पर होली का जश्न

Advertisement

टीवी शो कसौटी ज‍िंदगी की 2 में आने वाले होली स्पेशल एप‍िसोड में नए खुलासे होने वाले हैं. प्रेरणा पहली आर अनुराग को ये बताने जा रही है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है. इस बीच शो की दो प्रमुख किरदारों हिना खान और एरिका फर्नांड‍िज के बीच कथित मनमुटाव की खबरें भी सामने आ रही हैं. इस बीच स‍ितारों ने ऑफ कैमरा जमकर होली खेली. शो में एक-दूसरे की जान की दुश्मन नजर आने वाली कोमोल‍िका और प्रेरणा ने एक-दूसरे को रंग लगाया.

सोशल मीड‍िया पर उनका एक वीड‍ियो वायरल हो रहा है. वीड‍ियो में ह‍िना खान और एर‍िका फर्नांड‍िज एक-दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं. कई वीड‍ियो में अनुराग का रोल न‍िभाने वाले पार्थ पूरी टीम के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Erica Parth sahil Applying color on Pooja 😂😂 Bechari Pooja 😂😂 ...Parth Erica Sahil Pooja playing Holi on the sets of #kasautiizindagiikay #parthsamthaan #ericafernandes #parica #anupre

A post shared by Kasautii Zindagii Kay.. (@anupre.fp) on

View this post on Instagram

@iam_ejf and @realhinakhan playing holi on the sets of #kasautiizindagiikay . . #kasautiizindagiikay2 #ericafernandes #prernasharma #prernasharmabasu #komolika #hinakhan #holi

A post shared by Kasautii Zindagii Kay.. (@anupre.fp) on

View this post on Instagram

Bechari pooja ka kya haal kiya hai Erica ,Parth and Sahil nay 😂😂 . . #kasautiizindagiikay #kasautiizindagiikay2 #parthsamthaan #ericafernandes #parica #anupre

A post shared by Kasautii Zindagii Kay.. (@anupre.fp) on

बता दें कि शो में अब तक ये द‍िखाया गया है कि प्रेरणा ने कोमोल‍िका और अनुराग का हनीमून पूरी तरह से खराब कर द‍िया है. आने वाले शो में प्रेरणा, होली वाले दिन अनुराग को प्रेग्नेंट होने वाली बात बता देगी. प्रेरणा प्रेग्नेंसी वाली बात अनुराग को खास वजह से बताती है? स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, प्रेरणा को जब अनुराग और कोमोलिका के गिरफ्तार होने की खबर मिलती है तो वो अनुराग को जेल से बाहर निकलवाती है.

Advertisement

वहीं, कोमोलिका जेल से बाहर निकलती हैं. जेल में जाने की वजह से कोमोलिका बेहद गुस्से में रहती हैं. घर वापस आने के बाद वो प्रेरणा पर बहुत गुस्सा करती है. उसकी बेइज्जती करती हैं और चैलेंज करती है कि वो अनुराग के साथ उसे होली सेलिब्रेट नहीं करने देगी.

इस चैलेंज की वजह से प्रेरणा ने तय किया है कि वो कोमोल‍िका की होली खराब कर देगी. अब देखना ये होगा कि प्रेरणा अपने इरादों में कितनी कामयाब होती है. वैसे इन द‍िनों कोमोल‍िका और प्रेरणा के बीच की तूतू-मैंमैं फैंस को खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
Advertisement