पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला रहा है. आने वाले दिनों में शो की कहानी में एक जबरदस्त मोड़ आने वाला है. स्टॉरप्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. प्रोमो में प्रेरणा, अनुराग के घर में रहने और उसे बर्बाद करने का प्लान कर रही है.
शो में बीते दिनों हिना खान ने बतौर कोमोलिका धमाकेदार एंट्री की थी. कमोलिका ने प्रेरणा और अनुराग का रिश्ता तोड़कर खुद शादी करने का प्लान बनाया. इस बारे में जब प्रेरणा को खबर मिलती है तो वो पहले अनुराग को मनाती है. लेकिन फिर उससे बदला लेने का प्लान करती है. हालांकि अनुराग ये सब कोमोलिका की किसी डील में फंस जाने की वजह से कर रहा है. इस बारे में अब तक किसी को पता नहीं है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
प्रोमो के मुताबिक़ अनुराग के धोखे से नाराज प्रेरणा अपना सारा सामान लेकर बसु हाउस पहुंच गई हैं. यही नहीं वो अनुराग को याद दिला रही हैं कि, भले ही उसने कोमोलिका से शादी की है, लेकिन उसकी पहली पत्नी वही रहेगी. इसके बाद प्रेरणा, अनुराग को धमकी दे रही है कि अब से वो इस घर में ही रहेगी और उन दोनों की शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर देगी.
प्रोमो देखकर शो के लिए फैंस के बीच गजब का बज बन गया है. बता दें 'कसौटी जिंदगी के' रीबूट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन शो में पुराने 'कसौटी जिंदगी शो जैसी बात अब तक नहीं आई है. अब देखना होगा कि शो का नया ट्विस्ट कहानी में क्या मोड़ लेकर आता है.