पूजा बनर्जी इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में निवेदिता और जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में रिहा का किरदार निभा रही हैं और दोनों ही किरदारों की कसौटी में वो खरी उतर रही हैं. पूजा बनर्जी बहुत ही एनर्जेटिक हैं. वो ना सिर्फ एक ही समय में दो सीरियल्स के अलग-अलग किरदार निभा रही हैं बल्कि वो घर से सेट पर खुद ही अपनी गाडी चलाकर जाती हैं और साथ ही घर का खाना भी वो खुद ही बनाती हैं.
उन्होंने कहा कि,"मैं मल्टी टास्किंग हो गई हूं, मेरा मैन्युफैक्चरिंग ही वैसा हो गया है. एक तो इस सिचुएशन में ना तो हाउस हेल्प है, ना कुक है, ना मेड है और ना ही ड्राइवर है. मैं सबको सैलरी तो दे रही हूं पर मैंने किसी को काम पर नहीं बुलाया."
"मुझे ड्राइविंग नहीं आती थी तो इस लॉकडाउन में सबसे पहले मैंने वही सीखा, फिर शूट पर आने के लिए डिसाइड किया की अब गाडी मैं ही चलाऊंगी फिर संदीप ने भी कहा की तू घर भी संभालती है, दो-दो शोज कर रही है, तेरा दिमाग कहां कहां रहेगा, तू कैसे मैनेज करेगी, एक काम कर ड्राइवर रख ले."
"इन सब बातों ने मुझे प्रोत्साहित किया की मुझे कम से कम कोशिश करनी चाहिए, अगर मुझसे नहीं हो पाया तो मैं नहीं करुंगी और अब मुझे 10 दिन से ऊपर हो गए हैं, मैं रोज खुद गाड़ी लेकर जाती हूं सेट पर और वापस लाती हूं."