scorecardresearch
 

कसौटी के बंद होने से निराश पूजा बनर्जी, कहा- मेरी टीम 6 दिनों से रो रही

दो साल से चले आ रहे शो कसौटी के ऑफएयर होने से सभी सितारे निराश हैं. एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी काफी अपसेट हैं. पूजा एकता कपूर के दूसरे शो कुमकुम भाग्य में भी काम कर रही हैं. पूजा एकता के उस शो का हिस्सा बनी रहेंगी.

Advertisement
X
 पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी

एकता कपूर का पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 जल्द ऑफएयर होने वाला है. शो की स्टारकास्ट इन दिनों अपने आखिरी शेड्यूल को पूरा कर रही है. दो साल चले इस शो के ऑफएयर होने से सभी सितारे निराश हैं. एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी काफी अपसेट हैं.

Advertisement

कसौटी के बंद होने से निराश पूजा बनर्जी
पूजा शो में अनुराग की बहन निवेदिता बासु का रोल निभा रही हैं. शुक्रवार को वे अपने आखिरी दिन की शूटिंग कर रही हैं. स्पॉटबॉय से बातचीत में पूजा ने बताया कि आखिरी दिन की शूटिंग करते हुए उनका दिल काफी टूट सा गया है. पूजा ने कहा- मैं कसौटी की पूरी टीम को बेहद मिस करूंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Staged candids... 💁🏻‍♀️ #KumKumBhagya #RheaMehra #PoojaBanerjee @tripzarora

A post shared by Pooja Sandeep Sejwal (@poojabanerjeee) on

''मैं सैसी निवेदिता बासु को मिस करूंगी. खासकर निवि स्टाइल में साड़ी बांधना. मेरी टीम जो मुझे इस अटायर में तैयार करने में मदद करती थी वो पिछले 5-6 दिनों से रो रही है. मेरी हेयरस्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, कॉस्ट्यूम और ज्वैलरी टीम ने हमेशा अपना बेस्ट दिया है. मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी.''

Advertisement

पूजा ने कहा- मुझे इस बात की राहत है कि शो खत्म होने के बाद भी हम लोग आपस में मिलते रहेंगे. पूजा की कसौटी के सभी सितारों से अच्छी बॉन्डिंग है. सभी में दो साल तक एक शो में काम करने के दौरान सेट पर फैमिली जैसा रिश्ता बन गया है. पूजा एकता कपूर के दूसरे शो कुमकुम भाग्य में भी काम कर रही हैं. पूजा एकता के उस शो का हिस्सा बनी रहेंगी.

 

Advertisement
Advertisement