कसौटी जिंदगी की शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. शो में पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस लीड रोल में हैं. बीते दिनों पार्थ समथान के शो छोड़ने की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि पार्थ ने मेकर्स को शो छोड़ने के फैसले के बारे में बोल दिया है. पार्थ अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं इसीलिए शो छोड़ रहे हैं.
वहीं मेकर्स ने पार्थ का रिप्लेसमेंट खोजना शुरू कर दिया. खबरें हैं कि अनुराग के रोल के लिए मेकर्स ने कुछ नाम भी शॉर्टलिस्ट किए हैं. इनमें बरुण सोबती, विजेंद्र कुमेरिया, विवेक दहिया का नाम शामिल है.
क्या बंद हो रहा कसौटी जिंदगी की?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर है कि मेकर्स को अगर पार्थ का सही रिप्लेसमेंट नहीं मिला तो मेकर्स शो बंद भी कर सकते हैं. हालांकि, इन सब चीजों को लेकर ऑफिशियली कुछ सामने नहीं आया है.
एरिका भी छोड़ रहीं कसौटी जिंदगी?
दूसरी तरफ ये भी खबरें थीं कि एरिका फर्नांडिस भी ये शो छोड़ रही हैं. हालांकि, एरिका ने इन खबरों पर विराम लगा दिया. एरिका ने साफ किया कि वो शो का हिस्सा बनी हुई हैं. मालूम हो कि शो में अनुपम का रोल निभाने वाले साहिल आनंद के भी शो छोड़ने की खबरें बनी हुई हैं.
शो के बारे में बात करें तो लॉकडाउन के बाद एक्टर करण पटेल ने शो में मिस्टर बजाज के रोल में एंट्री ली है. शो में पहले ये रोल करण सिंह ग्रोवर निभा रहे थे. लेकिन उन्होंने ये शो छोड़ दिया. करण पटेल ने करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस किया था.