scorecardresearch
 

कश्मीरा शाह ने बिकिनी में दिया पोज, बोलीं- किसी को इतनी छूट मत दो कि वह आपको नीचे गिरा सके

कश्मीरा शाह अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट के चलते सुर्खियों में रहती हैं. पिछले कुछ महीनों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. कश्मीरा ने काफी वजन घटा लिया है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर कश्मीरा शाह ने खुद की बिकिनी पहन फोटो पोस्ट की.

Advertisement
X
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीरा ने शेयर की फोटो
  • दी बॉडी पॉजिटिविटी पर अपनी राय

एक्ट्रेस-डायरेक्टर कश्मीरा शाह अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट के चलते सुर्खियों में रहती हैं. पिछले कुछ महीनों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. कश्मीरा ने काफी वजन घटा लिया है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर कश्मीरा शाह ने खुद की बिकिनी पहन फोटो पोस्ट की. एक्ट्रेस अक्सर बॉडी पॉजिटिविटी को लेकर अपनी राय शेयर करती नजर आती हैं. पेस्टल कलर की बिकिनी में कश्मीरा काफी ग्लैमरस लग रही हैं. 

Advertisement

कश्मीरा ने शेयर की फोटो
कश्मीरा शाह ने हेटर्स को निशाने पर लाते हुए एक पोस्ट लिखी है. कश्मीरा लिखती हैं, "कोई भी जर्नी इम्पॉसिबल नहीं होती, जब तक आप उसे शुरू नहीं कर लेते. किसी भी हेटर को इतनी छूट मत दो कि वह सिर पर सवार हो जाए. आपको नीचा दिखाने लगे. आप अपनी कीमत जानते हैं और यह आपका काम आपको बताता है. मेरे हेटर्स मुझे चाहे कितनी भी बार भेड़ियों के सामने क्यों न भेज दें, मैं हमेशा अपनी टीम के साथ वापसी करूंगी."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

फोटो में कश्मीरा साइड पोज देती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कश्मीरा शाह अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि कश्मीरा का फिल्मी करियर भी अब दो दशक का हो चला है और टीवी की दुनिया में भी वह काफी पॉपुलर नाम है. एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने फिल्म प्रोड्यूसर ब्रेड लिसरमैन से शादी की थी. मगर यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. 6 साल में ही दोनों का तलाक हो गया.  

Advertisement

'बुरी बहू' का टैग मिलने पर भड़कीं Kashmera Shah, Govinda की पत्नी सुनीता को बताया 'क्रूर सास'

इसके बाद कश्मीरा ने फिल्मों की तरफ वापस रुख करने का निर्णय लिया. इस दौरान उनकी मुलाकात हुई कृष्णा अभिषेक से. कश्मीरा और कृष्णा की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी. वह फिल्म 'और पप्पू पास हो गया' की शूटिंग कर रहे थे. उस समय कश्मीरा हसबैंड ब्रेड से अलग हो चुकी थीं.

 

Advertisement
Advertisement