टीवी एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आई थीं. सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव रहती हैं. बिकिनी और मोनोकिनी में अक्सर फोटोशूट्स कराती हैं. फैन्स संग उन फोटोज को शेयर भी करती हैं. कश्मीरा की पोस्ट्स की खास बात यह होती है कि वह कहीं न कहीं जिंदगी और सेल्फ केयर से जुड़ा एक मैसेज देती हैं. हाल ही में कश्मीरा शाह ने खुद की मोनोकिनी में एक ब्लैड एंड व्हाइट फोटो शेयर की जो सुर्खियां बटोर रही है.
कश्मीरा शाह ने इस फोटो के साथ बॉडी पॉजिटिविटी पर भी संदेश दिया है. खुद की फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए मोनोकिनी में कश्मीरा शाह नजर आ रही हैं. इसके साथ ही कश्मीरा शाह ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है जो फैन्स के बीच काफी चर्चित हो रही है.
कश्मीरा ने शेयर की फोटो
कश्मीरा शाह ने जो फोटो शेयर की है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि शंका आपके सपनों को हार मानने से भी ज्यादा तोड़ती है. शुक्रिया बिग बॉस, आपका मुझे यह अहसास दिलाने के लिए. मैं खुद के बारे में कई ऐसी चीजें थीं जो नहीं जानती थी. अब मेरी आंखें खुल चुकी हैं, ऐसा कुछ नहीं हैं और न होगा जो मेरी आंखों से बचकर निकल जाए. कोई माफी नहीं और न ही कोई पछतावा. भाड़ में जाएं वे लोग जो मुझे पसंद नहीं करते. मैं आपको प्लीज करने के लिए पैदा नहीं हुई. सच में. इसके साथ ही कश्मीरा शाह ने तीखे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया है.
हॉलीवुड प्रोड्यूसर से तलाक के बाद 12 साल छोटे कृष्णा से की शादी, ऐसी है कश्मीरा की लव स्टोरी
हो चुकी हैं बिकिनी फोटो के लिए ट्रोल
इससे पहले कश्मीरा शाह अपनी एक बिकिनी फोटो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सभी को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था. रिवीलिंग फोटोज को पोस्ट करने के चलते यूजर्स ने कश्मीरा को जमकर ट्रोल किया था. कश्मीरा ने लाल रंग की बिकिनी में फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने सैटिन की शर्ट कैरी की हुई थी. इस फोटो के साथ कश्मीरा ने अपने हेटर्स से कहा था कि वह जितना चाहें उन्हें ट्रोल कर सकते हैं, फर्क नहीं पड़ता. कश्मीरा ने लिखा था कि मेरे पास पहले से ही क्रिटिक्स भरे पड़े हैं, लेकिन सबसे तेज आवाज मैं किसकी सुनती हूं, अपनी. मैं अपनी खुद की चीयरलीडर हूं. जाओ और जाकर ट्रोल करो, जितना कर सकता हो. क्योंकि आप सभी को भी कुछ तो चाहिए करने के लिए.