scorecardresearch
 

BB14: कश्मीरा शाह की ननद आरती सिंह का फूटा गुस्सा, निक्की तंबोली पर उठाए सवाल

बिग बॉस 14 के शो में निक्की और कश्मीरा की एक जंग सी छिड़ गई है. उन दोनों की जंग उम्र के कमेंट पर शुरू हुई थी. जिस पर कश्मीरा की ननद आरती सिंह ने कुछ सवाल उठाए.

Advertisement
X
Aarti Singh
Aarti Singh

बिग बॉस 14 के घर में लौटने के बाद निक्की तंबोली ने कश्मीरा शाह के साथ एक अच्छा रिश्ता बनाया. लेकिन इस हफ्ते की शुरुआत में निक्की और मनु पंजाबी के करीब आने के बारे में पूछे जाने के बाद वे एक झगड़े में पड़ गईं. निक्की और कश्मीरा के बीच एक बड़ी लड़ाई हो गई. इस घटना के बाद निक्की ने कश्मीरा को नॉमिनेट कर बदला पूरा किया. उनकी लड़ाई यहीं नहीं रुकी, निक्की ने कश्मीरा की उम्र के बारे में बात की. अब, कश्मीरा की ननद और बिग बॉस में रह चुकी एक्स कंटेस्टेंट आरती सिंह ने निक्की को ऐसा करने के लिए फटकार लगाई.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

आरती ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान निक्की को लेके सवाल उठाए है, आरती ने कहा, "कश्मीरा की उम्र के बारे में निक्की की बात खराब थी. पहले तो एजाज खान को उनकी उम्र को लेके बात बोली और अब कश्मीरा. ये लोग किसका सहारा ले रहे हैं? पहले एजाज और कश्मीरा जितना काम तो करो, अचीव तो करो. भले ही आप जीवन में सफलता प्राप्त करें, आप किसी की उम्र पर टिप्पणी नहीं कर सकते है. उनकी उम्र के बारे में भूल जाइए, कृपया उनके काम और फिटनेस के प्रति समर्पण देखें. उनके हाल ही के फोटोशूट भी देख सकते हैं."



आरती ने आगे कहा, "ये कोई सेंस नहीं बनता कि आप किसी की उम्र पर कमेंट करें. वह आपके साथ मुकाबले में बराबरी की हिस्सेदार है. बिग बॉस के फिलहल के सीजन में उन्हें 14 साल बाद शो पर वापस बुलाया गया है. उन्होंने बहुत काम किया है. कई फिल्मों में काम किया है और सुपर हिट गाने दिए हैं. आप किस उम्र की बात कर रहीं हैं? वो इतना काम करके इस एज पर आईं हैं. आरती ने एक वीडियो भी साझा किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कश्मीरा की ननद आरती सिंह भी बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी है. जहां आखिर के कुछ एपिसोड में कश्मीरा, आरती को सपोर्ट करने घर के अंदर भी पहुंची थीं. आरती ने अपने सीजन में काफी अच्छा गेम भी खेला था.

 

Advertisement
Advertisement