एक्ट्रेस कश्मीरा शाह रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं. वह शो को काफी फॉलो करती हैं. इसी के साथ वह हमेशा शो को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी राय रखती नजर आई हैं. अपने विचारों को लेकर वह काफी वोकल भी रही हैं. हाल ही में एक एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश ने शमिता शेट्टी को एज शेम करते हुए 'आंटी' कह दिया. एक टास्क के दौरान शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा की मसाज कर रही थीं. इतने में तेजस्वी ने शमिता के लिए कहा कि यह आंटी उसपर भी चढ़ गई.
आम लोगों की तरह कश्मीरा को भी तेजस्वी की यह बात रास नहीं आई. जिस तरह एक्ट्रेस ने शमिता को एज शेम किया, वह गलता था. कश्मीरा ने तेजस्वी की क्लास लगाते हुए अपनी राय एक ट्वीट के जरिए फैन्स के सामने रखी. कश्मीरा ने लिखा, "पहले मैं तेजस्वी को सपोर्ट कर रही थीं, लेकिन मैं अब नहीं करंगी. मैं चाहती हूं कि शमिता शो जीते. यह करके तेजस्वी ने खुद अपनी ट्रॉफी शमिता के हाथों में सौंप दी है."
Just saw #BB15 where #TejasswiPrakash said Aunty Uspe Bhi Chad Gayi. Omg I think she crossed all limits. I am upset that I supported her. How can one be so insecure. Now @ShamitaShetty all the way for the win. @ColorsTV @BiggBoss @TheShilpaShetty
— Kashmera Shah (@kashmerashah) January 27, 2022
कश्मीरा ने किया ट्वीट
कश्मीरा ने आगे लिखा कि मुझे समझ नहीं आता कि ये यंगस्टर्स आजकल इतना एज शेम क्यों करने लगे हैं. खासकर उन लोगों को जो इनसे बड़े हैं. इन्हें आयडलाइज करना चाहिए और उनकी इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने उनसे ज्यादा काम किया है और वह एक्स्पीरियंस्ड भी हैं. शमिता एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हार्डवर्क किया है और आज जहां वह पहुंची हैं, अपनी मेहनत करके पहुंची हैं.
काम के बीच जुड़वा बच्चों की परवरिश कैसे करती हैं कश्मीरा शाह?
कश्मीरा को 'बिग बॉस 14' में निक्की तंबोली ने एज शेम किया था. निक्की ने कहा था कि अपनी उम्र का लिहाज करो. उस वाक्य को याद करते हुए कश्मीरा ने कहा कि 25 से 27 साल की उम्र की लड़कियों को यह समझना चाहिए कि वह खुद इस उम्र में आएंगी. शमिता 40 की हैं और तेजस्वी 27 की हैं. एक दिन ऐसा भी आएगा, जब तेजस्वी 40 की उम्र में आएंगी और कोई 27 साल की उम्र की लड़की उन्हें आंटी कहेगी तो उन्हें कैसे लगेगा. यह चीज उन्हें समझनी चाहिए.