scorecardresearch
 

शमिता संग राकेश के रिश्ते पर कश्मीरा शाह का तंज, कहा- बधाई हो 'जोरू का गुलाम' बनने की राह पर हो

कश्मीरा ने संडे का वार एपिसोड में हुए एक टास्क के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए राकेश और शमिता शेट्टी के रिश्ते पर निशाना साधा है.  कश्मीरा ने लिखा, "बधाई हो राकेश. आप एक बार फिर बंधे हुए पति बनने की राह पर हैं." 

Advertisement
X
कश्मीरा शाह
कश्मीरा शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शमिता-राकेश के रिश्ते पर कश्मीरा का तंज
  • कश्मीरा ने राकेश के लिए कही ये बात
  • शमिता-राकेश का कनेक्शन चर्चा में

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रिश्ता टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शो में शमिता शेट्टी पूरी तरह से राकेश के प्यार में डूबी हुई नजर आ रही हैं. शमिता कई बार राकेश को कंट्रोल करते हुए भी देखी गई हैं. घरवालों को भी लगता है कि शमिता राकेश के साथ काफी डोमिनेटिंग हैं. अब कश्मीरा शाह ने शमिता शेट्टी और राकेश बापट के रिश्ते पर निशाना साधा है. 

Advertisement

कश्मीरा ने शमिता संग राकेश के रिश्ता पर किया तंज
कश्मीरा ने संडे का वार एपिसोड में हुए एक टास्क के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए राकेश और शमिता शेट्टी के रिश्ते पर निशाना साधा है.  कश्मीरा ने लिखा, "बधाई हो राकेश. आप एक बार फिर बंधे हुए पति बनने की राह पर हैं." 

 

कश्मीरा ने क्यों किया राकेश पर तंज
दरअसल, शो में शमिता अक्सर ही राकेश को ऑर्डर देती हुई नजर आती हैं. शमिता कई बार राकेश को दिव्या से बात ना करने के लिए टोक चुकी हैं, तो कभी उनके लिए स्टैंड ना लेने पर उन्हें खरी-खोटी भी सुना देती हैं. 

संडे का वार एपिसोड में एक टास्क हुआ था, जिसमें शो में गेस्ट बनकर आई रश्मि देसाई और देवोलीना ने राकेश से कुछ सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में राकेश को दिव्या या शमिता में से किसी एक को चुनकर उनके मुंह को पानी में डूबोना था. इस दौरान राकेश ने सभी सवालों के जवाब में दिव्या का नाम लिया और उनके मुंह को पानी में डुबाया.  

Advertisement

BB OTT: करण जौहर ने दिखाया शमिता शेट्टी को 'आईना', एक्ट्रेस बोलीं- राकेश ने तोड़ा मेरा दिल 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voot (@voot)

राकेश के इस एटीट्यूड पर कंटेस्टेंट्स ने सवाल उठाए थे कि वो शमिता से डरते हैं और उनके गुस्से से बचने के लिए वो हर सवाल का जवाब शमिता के फेवर में दे रहे हैं, जबकि वो ऐसा सोचते नहीं हैं. राकेश के मन में शमिता के डर को देखकर अब कश्मीरा शाह ने भी उनके रिश्ते पर निशाना साधा है. 

 

Advertisement
Advertisement