scorecardresearch
 

KBC 10: प्रोमो में दिखी हार से लड़ने की जंग, इस निर्देशक ने तैयार किया कैम्पेन

छोटे पर्दे का सबसे चर्च‍ित शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द अपने 10वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है. सोमवार सुबह इस शो का पहला प्रोमो जारी किया गया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

छोटे पर्दे का सबसे चर्च‍ित शो कौन बनेगा करोड़पति जल्द अपने 10वें सीजन के साथ वापसी कर रहा है. सोमवार सुबह इस शो का पहला प्रोमो जारी किया गया. केबीसी के प्रोमो को फिल्ममेकर नीतीश त‍िवारी ने डायरेक्ट किया है. इस वीड‍ियो में एक टैक्सी ड्राइवर के सफर को द‍िखा गया है.

जिंदगी की जंग से लड़ना सि‍खाता है नया प्रोमो

वीड‍ियो की शुरुआत होती है एक गरीब टैक्सी ड्राइवर से, ज‍िसके सपना है अपने बेटे को पढ़ाना. वो बेटे की पढ़ाई के लिए द‍िन-रात मेहनत करता है. उसका बेटा अपनी पढ़ाई पूरी करता है फिर इंजीन‍ियर‍िंग में आगे जाने की बात करता है. ये सुनकर टैक्सी ड्राइवर बहुत खुश होता है लेकिन सोचता है इंजीन‍ियर‍िंग की पढ़ाई के पैसे कहां से आएंगे. इसके बाद वही टैक्सी ड्राइवर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में हॉट सीट पर बैठा नजा आता है. यहां बिग बी उससे पूछते हैं कि आपने बहुत संघर्ष किया, उस संघर्ष को नमन. लेकिन आप रकम नहीं जीत सके तो क्या करेंगे? इस पर टैक्सी ड्राइवर ने कहा, तो भी हम हार नहीं मानेंगे सर. यही संदेश अमिताभ बच्चन केबीसी के नए प्रोमो में दे रहे हैं. कभी हार मत मानो, फिर चाहे समय कितना ही कठ‍िन हो.

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति 2018: रजिस्ट्रेशन कैसे करें? और दूसरी जानकारियां

बता दें टीवी टीआरपी में कई शोज को पछाड़ा कर केबीसी 9 शो टॉप पर पहुंच गया था. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और कई शानदार कंटेस्टेंट की वजह से इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया. केबीसी 9 की विजेता का नाम है अनामिका मजूमदार. वो झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement